weather forcast in rajasthan, weather alert in rajasthan | Rajasthan Weather : विक्षोभ गुजरा… कुछ जिलों में अब भी छाए मेघ

तीन जिलों में दहाई अंक से कम पारा
बीती रात पिलानी 9.5, श्रीगंगानगर 9.1 और हनुमानगढ़ के संगरिया में न्यूनत तापमान 6.0 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि अन्य जिलों में अब पारा सामान्य या उससे ज्यादा रहने पर सर्दी के तेवर नरम पड़ने लगे हैं। हालांकि सुबह शाम में अब गुलाबी सर्दी का असर शुरू हो गया है और गलनभरी सर्दी से राहत मिलने लगी है।
इन जिलों में आज बौछारें संभव
मौसम केंद्र के अनुसार आज जयपुर समेत भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनूं, सीकर और नागौर जिले में बादलवाही रहने और हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। बीते 24 घंटे में भरतपुर,दौसा, और करौली समेत कई इलाकों में हल्की बौछारें गिरने पर मौसम सर्द रहा।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
बीती रात अजमेर 14.9, भीलवाड़ा 12.6, अलवर 12.6, जयपुर 15.3, सीकर 10.2, कोटा 17.3, चित्तौड़ 13, डबोक 14.6, धौलपुर 13.6, डूंगरपुर 17, सिरोही 12.7, करौली 12.8, माउंट आबू 10, बाड़मेर 15, जैसलमेर 12.9, जोधपुर शहर 16.3, बीकानेर 14, चूरू 10.8 और जालोर में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम शुष्क, बढ़ेगा पारा
मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो तीन दिन प्रदेशभर में मौसम का मिजाज शुष्क रहेगा और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। दिन में आसमान साफ रहने पर धूप की तपिश भी तेज रहने की संभावना है।