Rajasthan CM Oath Ceremony Jaipur Traffic Police Arrangements | राजस्थान: शपथ ग्रहण समारोह में आने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस की यह व्यवस्था, यहां हो सकेंगे वाहन पार्क

जयपुरPublished: Dec 14, 2023 08:53:47 pm
Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। रामनिवास बाग के अन्दर संचालित होने वाला यातायात कार्यक्रम के समापन होने तक बंद रहेगा।
Rajasthan CM Oath Ceremony: जयपुर। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। रामनिवास बाग के अन्दर संचालित होने वाला यातायात कार्यक्रम के समापन होने तक बंद रहेगा। रामनिवास बाग के बाहरी रास्तों पर आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। एसएमएस अस्पताल में मरीज एवं उनके परिजन आ-जा सकेंगे। आमजन के लिए यातायात हेल्पलाइन 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्सऐप हेल्प डेस्क नम्बर 8764866972 है।