अगले हफ्ते आ रहे हैं Google के चार धाकड़ पिक्सल फोन, पहले ही पता चल गए फीचर्स और कीमत
गूगल पिक्सल 9 का इंतजार अगले हफ्ते खत्म हो जाएगा. कंपनी का Made by Google इवेंट 13 अगस्त को रात 10:30 बजे शुरू होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी अपने 4 नए पिक्सल डिवाइस लाने के लिए तैयार है, जिसमें पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो XL और पिक्सल 9 प्रो Fold है. बता दें कि हर साल कंपनी अपना ये इवेंट सितंबर में रखती रही है, और ये पहली बार ऐसा हो रहा है कि अगस्त में गूगल फोन की लॉन्चिंग है. ऐसा हो सकता है कि गूगल इस बार ऐपल से क्लैश नहीं करना चाहती है, क्योंकि ऐपल भी अपने नए डिवाइस को सितंबर में लॉन्च करती आई है.
पिक्सल के नए फोन भले ही अभी ऑफिशियल नहीं हुए हैं लेकिन इनके फीचर्स लीक हो चुके हैं. अफवाहों की मानें तो Pixel 9 में 6.3-इंच का डिस्प्ले हो सकता है. इसे 4 कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रे, पोर्सिलेन और पिंक में पेश किया जा सकता है. फोन में पिछले मॉडल की तरह कैमरा सेटअप होने की उम्मीद की जा रही है. फोन में नया Tensor G4 चिपसेट इसे पावर दे सकता है और 12GB तक रैम के साथ आ सकता है.
ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक
गूगल Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL भी Tensor G4 SoC से लैस हो सकता है. इसके 16GB रैम के साथ आने की उम्मीद की जा रही है. इसका प्रो मॉडल में 4,558mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि पिक्सल 9 Pro XL में 4,942mAh की बैटरी दी जा सकती है.
आखिर में गूगल पिक्सल 9 Pro फोल्ड की बात करें तो इसमें 6.4-इंच का कवर डिस्प्ले और 8-इंच इनर डिस्प्ले दिया जा सकता है. गूगल पिक्सल फोल्ड के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद की जा रही है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती
कितनी हो सकती है कीमत?यूरोप में Pixel 9 की कीमत €899 और अमेरिका में $599 से $799 के बीच होने की उम्मीद है. गूगल पिक्सल 9 Pro की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए £1,099, 256GB वेरिएंट के लिए £1,199 और 512GB वेरिएंट के लिए £1,329 हो सकती है.
आखिर में लेटेस्ट Google फोल्डेबल की कीमत 256GB और 512GB वेरिएंट के लिए क्रमशः €1,899 और €2,029 होने की उम्मीद है. हालांकि ये कीमत लीक हुई रिपोर्ट के आधार पर है, इसलिए सही कीमत तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगी.
Tags: Google, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 13:12 IST