Election 2023: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे EVM के फोटो, अगर आप ने भी किया ऐसा, तो हो सकती है FIR

शक्ति सिंह/कोटा. राजस्थान में आज 25 नवंबर को मतदान के दौरान कई क्षेत्रों में छुटपुट घटनाएं देखने को मिल रही है. पुरुषों व महिला अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. लेकिन कुछ युवाओं ने निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन किया और मतदान करते हुए फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.
विधानसभा चुनाव में कई ऐसे कार्यकर्ता और मतदाता होते हैं जो पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल ले जाते हैं और वोट डालते समय अपना फोटो खींचते हैं फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. कोटा में भी आज कई ऐसे पोलिंग बूथ है. जहां पर मतदाताओं ने वोट डालते समय फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. ऐसा जो भी मतदाता करता है वह चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है.
कई लोगों पर हो चुकी है एफआईआर
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी कई ऐसे मतदाता थे जिन्होंने वोट डालते समय फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर करे रहे थे. जिसके बाद इन सभी मतदाताओं पर फिर एफआईआर दर्ज हुई थी. विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों के भीतर मोबाइल फोन पर प्रतिबंध है. जिसके बावजूद, कई मतदाताओं ने इन निर्देशों की अवहेलना की, उन्होंने न सिर्फ ईवीएम मशीनों से वोट डालते हुए तस्वीरें खींचीं बल्कि उन्हें गैर-जिम्मेदाराना तरीके से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया. ऐसा करने से वोटों की गोपनीयता भंग होती है.
ये चीजें पुलिस कर सकती है जब्त
मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का पालन करने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है. ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को मतदान केंद्र के बाहर ही रोका जा सके. लेकिन ऐसा न करते हुए मतदान केंद्रों तक मतदाता मोबाइल फोन लेकर पहुंचे और नियमों का उल्लंघन करते हुए तस्वीर भी ली और सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही है. एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा ने बताया मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन लें जाने की अनुमति नहीं है अगर उसके बावजूद भी कोई लेकर जाता है तो पोलिंग बूथ की टीम जप्त कर सकती है और कार्रवाई भी हो सकती है.
.
Tags: Assembly election, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 14:14 IST