Gopal Khandelwal Mandalgarh BJP MLA says I contributed to save Gehlot Government in debate – BJP विधायक गोपाल खंडेलवाल बोले


भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि गहलोत सरकार बचाने में उनका भी योगदान है.
Rajasthan BJP: मांडलगढ़ बीजेपी विधायक गोपाल खंडेलवाल (Gopal Khandelwal) की एक डिबेट के दौरान जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को बचाने में उनका भी योगदान रहा है. वह हेलिकॉप्टर में बैठकर उनके साथ गए थे. होडा गांव में प्रशासन गांवों के संग शिविर में कांग्रेस प्रधान सतीष जोशी से उनकी डिबेट हुई थी. बहस का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
जयपुर. मांडलगढ़ भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल (Gopal Khandelwal) के एक बयान ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है. खंडेलवाल ने कहा है कि गहलोत सरकार (Gehlot Government) को बचाने में उनका भी सहयोग रहा है. वे हेलिकॉप्टर में बैठकर उनके साथ गए थे. विधायक खंडेलवाल होडा गांव में ‘प्रशासन गांव के संग अभियान’ में हिस्सा लेने आए थे. खंडेलवाल की कांग्रेस प्रधान सतीष जोशी से मंच पर डिबेट हो रही थी, इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई. अब मांडलगढ़ विधायक की डिबेट का वीडियो वायरल हो रहा है.
मांडलगढ़ भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल के इस बयान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल से मिले. मुख्यमंत्री के राजभवन जाते ही सियासी हलकों में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाएं शुरू हो गई.
राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है. राज्यपाल से मुख्यमंत्री की यह शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है. हालांकि, राज्यपाल से मिलने मुख्यमंत्री के राजभवन जाते ही सियासी हलकों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कुछ विधायकों दिवाली पर तोहफा मिल सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.