13 मैच बाद मिला मौका… अर्जुन तेंदुलकर ने बुमराह को किया रिप्लेस, रोहित- तिलक वर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर
हाइलाइट्स
अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2024 में एक मैच खेलने का मिला मौकापिछले सीजन अर्जुन को रोहित ने 4 मैचों में मौका दिया था बुमराह की जगह अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की प्लेइंग इलेवन में शामिल
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए. लगातार 13 मैचों में बेंच गर्म करने वाले अर्जुन तेंदुलकर को आखिरकार इस सीजन खेलने का मौका मिला. अर्जुन को कप्तान हार्दिक पंड्या ने अनुभवी जसप्रीत बुमराह की जगह मौका दिया जबकि रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने आईपीएल के पिछले सीजन में 4 मैच खेले थे. तब उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में 13 रन बनाए थे जबकि 3 विकेट अपने नाम किए थे.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एलएसजी के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन से तिलक वर्मा भी बाहर हैं. चोट की वजह से तिलक को इस मैच से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह ब्रेविस को मौका मिला है. हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहलजे गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस के समय हार्दिक पंड्या ने कहा कि इस विकेट पर लक्ष्य का पीछा करना बेहतर रहेगा. 1999 में जन्मे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) घरेलू क्रिकेट में शतक जड़ चुके हैं.
पाकिस्तान टीम में गुटबाजी के सवाल पर बोले शाहीन अफरीदी, हमारे खिलाड़ी एक दूसरे की बात…
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के मैच देखने के लिए रात की नींद होगी खराब, जानिए कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले
‘हम जानते हैं कि कहां खड़े हैं’हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘ हम पहले गेंदबाजी करेंगे. वानखेड़े में लक्ष्य का पीछा करना बेहतर है. शाम को यह विकेट और भी अच्छा हो जाता है. हम जानते हैं कि हम कहां खड़े हैं. लेकिन सीजन का अंत अच्छा क्रिकेट खेलकर करना हमेशा सराहनीय रहेगा. यह हमें शायद वहां जाने और खुद को अभिव्यक्त करने की अधिक स्वतंत्रता देता है. हमने कुछ बदलाव किए हैं. बुमराह की जगह अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिला है. तिलक वर्मा चोटिल हो गए हैं इसलिए ब्रेविस को मौका मिला है, टिम डेविड भी बाहर हैं.’
मुंबई ने 30 लाख में किया था रीटेनअर्जुन तेंदुलकर एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें पहली बार 2021 के ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था जबकि 15वें सीजन से पहले मुंबई ने उन्हें 30 लाख में रिटेन किया. अर्जुन निचले ऑर्डर में उतकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.
Tags: Arjun tendulkar, IPL 2024, Jasprit Bumrah, Mumbai indians, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 20:16 IST