Unemployed boy who came for employment was brutally hit, | रोजगार के लिए में जयपुर आया था….. नंगा कर दौड़ाया, बैल्टों से पीटा, बेहोश होने तक मारते रहे

उसके बाद भी आरोपियों ने हेमंत के पिता से एक लाख पचास हजार रुपए फिरौती मांगी। पैसे नहीं मिले तो हेमंत का अपहरण कर उसके साथ अपराध कारित किया।
जयपुर
Published: February 14, 2022 01:07:33 pm
जयपुर
जयपुर के चाकूस थाना इलाके से एक बेरोजगार युवक पर थर्ड डिग्री टाॅर्चर करने का मामला सामने आया है। उसे नंगा कर बैल्टों से तब तक पीटा गया जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। बाद में उसे मरा समझकर आरोपी उसे एक खेत में फेंक गए गए और वहां से भाग छूटे। पीडि़त को कुछ घंटे बाद होश आया तो उसने अपने पहचान वालों को इसकी जानकारी दी और बाद में चाकसू थाने में केस दर्ज कराया।

पुलिस ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी 22 वर्षीय हेमंत रोजगार की तलाश में जयपुर आया था और चाकसू के नजदीक ही अपने किसी जानकारी की होटल में रुकने जा रहा था। उसका होटल के पास से ही कुछ लड़के जीप में अपहरण कर ले गए। आरोप है कि जीप में उसे गन प्वाइंट पर लिया गया और उसके बाद उसे सुनसान इलाके में ले गए। वहां ले जाकर उसे नंगा कर दौड़ाया गया, उसे बांधकर उल्टा लिटाकर पैरों और जांघ पर बैल्टों से पीटा गया।
हेमंत ने पुलिस को बताया कि वह अचेत हो गया तो आरोपियों ने समझा की मौत हो गई। उन्होनें फिर से कपडे पहनाए और उसके बाद मरा समझकर एक खेत में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों रमेश, पिंटू और मानू से पिछले साल हेमंत ने अस्सी हजार रुपए लिए थे। इन रुपयों के बारे में उसी समय विवाद हुआ तो हेमंत ने पुलिस के सामने अस्सी हजार रुपए के बदले एक लाख 15 हजार रुपए ब्याज समेत चुका दिए थे।
इसकी रसीद भी पुलिस के सामने लेना बताया गया है। उसके बाद भी आरोपियों ने हेमंत के पिता से एक लाख पचास हजार रुपए फिरौती मांगी। पैसे नहीं मिले तो हेमंत का अपहरण कर उसके साथ अपराध कारित किया।
अगली खबर