Rajasthan
goverment employee agitation | चुनावी साल- राजस्थान में ‘ संवाद’ से कर्मचारियों को ‘साधने’ की कोशिश में सरकार
जयपुरPublished: Feb 05, 2023 10:13:31 pm
कर्मचारी संगठनों की सभाओं में पहुंच कर मंत्री बन रहे हैं सरकार और कर्मचारियों के बीच संवाद के सेतु
मुख्यमंत्री ने 26 जनवरी को कहा था-कर्मचारियों से हमने संवाद नहीं किया और हमारी सरकार चली गई
जयपुर।
राज्य सरकार 10 फरवरी को विधान सभा में चुनावी साल का बजट पेश करेगी। इसमें सरकार सभी वर्गों को साधने के लिए घोषणांए भी कर सकती है। लेकिन इससे पहले सरकार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे कर्मचारी संगठनों को भी संवाद के जरिए साधने की कोशिश कर रही है। अब कर्मचारी संगठनों की सभाओं में सरकार के मंत्री पहुंच रहे हैं और मुख्यमंत्री तक उनकी बात पहुंचा कर उनकी मांगों का समाधान कराने की भरोसा दे रहे हैं।