Rajasthan
goverment of rajasthan | आरजीएचएस-बीमारी के साथ अब ओटीपी का भी दर्द,दवाईयों के लिए कई घंटे का इंतजार करना मजबूरी
जयपुरPublished: Dec 19, 2022 11:50:46 pm
दवाई लेने के लिए कई घंटे मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने से मरीज परेशान

RGHS योजना से वंचित DAIRY कर्मचारी
जयपुर।
राजस्थान गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम के तहत इलाज की राह जटिल प्रक्रिया के चलते सुगम नहीं हो सकी है। लाभार्थियोंं को अस्पताल में इनडोर, आउटडोर उपचार की सुविधा तो आसानी से मिल रही है लेकिन अधिकृत दुकान पर दवा लेने में कई घंटे लग रहे हैं। लाभार्थियों के मोबाइल पर ओटीपी कई घंटे की देरी से आ रहा है। अधिकृत दवा विक्रेता भी इस स्थिति में स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं। क्योंकि जब तक ओटीपी नहीं आए तब तक वे मरीज को दवा नहीं दे सकते।