Government college graduates can apply online for the first year course in this way, know the complete process.

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. अगर आप भी 12वीं पास है तो आप भी स्नातक प्रथम वर्ष के कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जोधपुर सहित जिले के सभी राजकीय महाविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के कोर्स के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हुई है. इसमें 12वीं पास आवेदक ई-मित्र या व्यक्तिगत रूप से आवेदन कर सकता है. आवेदन करने के दौरान आवेदक को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देनी होगी. वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कॉलेज आयुक्तालय ने स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम भी घोषित किया है. आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून रखी गई है. ऐसे में जो विद्यार्थी आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो वह समय पर आवेदन कर सकते है.
इस बार जून महीने में पहली सूची की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. ऐसे में 1 जुलाई से स्नातक प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, रिक्त सीटों पर द्वितीय और तृतीय प्रवेश सूची के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया जुलाई में चलती रहेगी. इसलिए जो विद्यार्थी इसमें इच्छुक है वह समय पर आवेदन कर सकते है.
यह रहेगी आवेदन के बाद की पूरी प्रक्रियाआज से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 19 जून रखी गई है. 22 जून तक महाविद्यालय आवेदन पत्रों का सत्यापन करेंगे वहीं, 24 जून को अंतिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची जारी होगी. इसके अलावा 27 जून तक कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन व ई मित्र पर शुल्क जमा होगा. 28 जून को प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची, 29 जून को वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन व 1 जुलाई से कक्षा शुरू हो जाएगी.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 16:54 IST