खूब जेब भर रहा है सरकारी कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज की राय, खरीद लो, अभी खूब बची है मुनाफे की गुंजाइश
हाइलाइट्स
गेल इंडिया का शेयर निवेशकों को दे रहा है अच्छा मुनाफा. पिछले 6 महीनों में 54 फीसदी उछल चुका है शेयर. ब्रोकरेज ने और बढोतरी की जताई है संभावना.
GAIL (India) Share Price : सरकारी कंपनी गेल इंडिया के शेयर निवेशकों को अच्छी कमाई दे रहा है. पिछले एक साल में यह शेयर 92 फीसदी उछल चुका है. इस तरह 12 महीनों में ही गेल इंडिया का स्टॉक निवेशकों के पैसे लगभग डबल कर चुका है. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार 2 जनवरी को भी गेल इंडिया का शेयर 2.76 फीसदी की तेजी के साथ 178.50 रुपये (GAIL (India) Share Price) पर बंद हुआ था. यह शेयर अब अपने 52-वीक हाई के करीब कारोबार कर रहा है. इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 180 रुपये है जबकि 52-वीक लो 91.05 रुपये है.
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान को गेल इंडिया में अभी और तेजी आने की उम्मीद जताई है और इस शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है. गेल इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2023 तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर शुद्ध मुनाफा 10 गुना उछलकर 2,842.62 करोड़ रुपये हो गया. गैस परिवहन से लेकर पेट्रो रसायन तक, सभी कारोबार क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में मुनाफा 2,404.89 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- इस शेयर ने ला दी मुनाफे की सुनामी, 5 सत्रों में 77 फीसदी की तेजी, आज हिट किया 52-वीक हाई
साल भर 92 फीसदी रिटर्न गेल इंडिया के शेयर ने एक साल में निवेशकों को 92 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ही यह शेयर 7.40 फीसदी बढा है. पिछले एक महीने में 10 फीसदी तो पिछले छह महीनों में यह शेयर 54 फीसदी उछल चुका है.
अनुमान से अधिक रहा मुनाफा तो बढाया टार्गेट प्राइस शेयरखान ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि गेल इंडिया का शुद्ध मुनाफा उसके अनुमान से 29 फीसदी अधिक रहा है. गेल ट्रेडिंग को लगातार मजबूत मार्केटिंग मार्जिन्स से फायदा हुआ, जबकि एलपीजी-एलएचसी EBITDA ग्रोथ, उच्च रियलाइजेशन के कारण हासिल हुई. कंपनी के मैनेजमेंट ने FY24 गैस मार्केटिंग EBITDA गाइडेंस बढ़ाकर 5,500 करोड़ रुपये कर दिया है. शेयरखान ने कहा कि कंपनी की परफॉरमेंस और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए गेल इंडिया टार्गेट प्राइस को बढ़ाकर 200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news in hindi, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 11:47 IST