Entertainment

‘सत्ता सीमाएं तोड़ने का इजाजत नहीं देती’, हिजाब विवाद में घिरे CM नीतीश, ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम बोलीं- माफी मांगिए

Last Updated:December 17, 2025, 06:21 IST

Zaira Wasim Demands Unconditional Apology From Bihar CM Nitish Kumar: आमिर खान स्टारर ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने 2019 में 19 साल की उम्र में फिल्में छोड़ दी थीं, क्योंकि उनका प्रोफेशन उनके धर्म में दखल दे रहा था. लेकिन सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहती हैं. उन्होंने सोमवार को पटना में एक इवेंट में एक महिला का हिजाब खींचने के लिए बिहार के CM नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है.

ख़बरें फटाफट

हिजाब विवाद में घिरे CM नीतीश, 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम बोलीं- माफी मांगिएजायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है.

नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे फिर वह विवादों में घिर गए. हाल ही में सीएम का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह स्टेज पर एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने की कोशिश करते दिखे. वीडियो वायरल हुआ तो आम लोगों से लेकर विपक्ष ने उन्हें घेर लिया. अब इस मसले पर आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर एक्स एक्ट्रेस जायरा वसीम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए उनसे मांफी मांगने की बात कही है.

जायरा वसीम फिल्मों से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नीतीश कुमार के वायरल वीडियो उन्होंने देखा तो वह गुस्से से लाल हो गईं और उन्होंने सीएम नीतीश से बिना शर्त महिला से माफी मांगने की मांग उठाई है

एक महिला की गरिमा और मर्यादा कोई खिलौना नहीं हैजायरा वसीम ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने नीतीश से बिना शर्त महिला से माफी मांगने की मांग उठाई है. अपने पोस्ट में जायरा ने लिखा- ‘एक महिला की गरिमा और मर्यादा कोई खिलौना नहीं है, जिससे खिलवाड़ किया जा सके. खासकर सार्वजनिक मंच पर तो बिल्कुल भी नहीं’.

A woman’s dignity and modesty are not props to toy with. Least of all on a public stage. As a Muslim woman, watching another woman’s niqab being pulled at so casually, accompanied by that nonchalant smile, was so infuriating.

Power does not grant permission to violate…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj