Government has become strict on negligence in saving electricity | बिजली बचत में लापरवाही पर सख्त हुई सरकार…इस तरह होगा एक्शन

Energy Efficiency
जयपुर
Updated: March 03, 2022 07:55:09 pm
पेनल्टी लगाने का प्रावधान
-ऊर्जा मंत्रालय ने 10 तरह की विभिन्न श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण के लक्ष्य का निर्धारण किया है। इसी के तहत ऊर्जा बचत की पालना की सख्त हिदायत दी गई।
-राज्य में इस श्रेणी में अब तक 86 बड़े विद्युत उपभोक्ता शामिल हैं। इन्हें हर साल केन्द्र सरकार के ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी को निर्धारित प्रपत्र में आॅडिट रिटर्न देनी होनी है। पालना नहीं होने पर पेनल्टी लगाने का प्रावधान है।

बिजली बचत में लापरवाही पर सख्त हुई सरकार…इस तरह होगा एक्शन
ऊर्जा दक्षता में ये शामिल
सीमेंट, टैक्सटाइल, थर्मल पॉवर प्लांट, रेलवे, होटल, डिस्कॉम्स, रिफाइनरी, फर्टिलाइजर एवं केमिकल्स, व्यावसायिक भवन, बड़े होटल, लोहा व इस्पात उद्योग शामिल हैं। मौजूदा तीन साल में ये शामिल
उदयपुर लीला होटल, उदयपुर सीमेंट, लार्डर्स क्लोरो अल्कली लिमिटेड अलवर, बीएस लिग्नाइट पॉवर गुरहा बीकानेर, जयपुर की आईटीसी राजपुताना होटल और उम्मेद भवन पैलेस जोधपुर।
अगली खबर