2026 का सरकारी अवकाश कैलेंडर जारी…अगले साल घटेंगी सरकारी छुट्टियां, कई बड़े त्योहार पड़ेंगे शनिवार-रविवार को

Last Updated:November 03, 2025, 19:29 IST
राज्य सरकार ने वर्ष 2026 के लिए सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. नए कैलेंडर में कुल 31 सार्वजनिक और 19 ऐच्छिक अवकाश घोषित किए गए हैं. हालांकि, शनिवार और रविवार को पड़ने वाले त्योहारों के कारण कई प्रमुख पर्वों पर अलग से अवकाश नहीं मिल पाएगा. इसके बावजूद कैलेंडर में अवकाशों का संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई है. आने वाले वर्ष में कुछ सप्ताह ऐसे रहेंगे जब कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलेगी, जबकि कुछ सप्ताहों में लंबे वीकेंड का लाभ मिलेगा.
राज्य सरकार ने वर्ष 2026 के लिए सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिससे कर्मचारियों को पूरे साल की छुट्टियों का अनुमान पहले से मिल सके. कैलेंडर के अनुसार, अगले वर्ष कुल 31 सार्वजनिक अवकाश और 19 ऐच्छिक छुट्टियां घोषित की गई हैं. हालांकि, शनिवार और रविवार को आने वाले त्योहारों के कारण नौ अवकाशों पर असर पड़ेगा. इनमें महाशिवरात्रि और दिवाली जैसे प्रमुख पर्व भी शामिल हैं, जो रविवार को पड़ेंगे, इसलिए सरकारी कर्मचारियों को उन दिनों अलग से अवकाश नहीं मिलेगा.

जारी कैलेंडर के अनुसार, वर्ष 2026 में कई प्रमुख पर्व ऐसे हैं जो साप्ताहिक अवकाश वाले दिनों में पड़ रहे हैं. इनमें 25 जनवरी को देवनारायण जयंती, 15 फरवरी को महाशिवरात्रि, 19 अप्रैल को परशुराम जयंती, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 11 अक्टूबर को नवरात्र स्थापना और 8 नवंबर को दिवाली रविवार के दिन रहेंगे. वहीं, 21 मार्च को ईद-उल-फितर, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस शनिवार को पड़ेंगे. इस वजह से कर्मचारियों को इन महत्वपूर्ण अवसरों पर अलग से अवकाश नहीं मिल पाएगा.

राज्य सरकार की ओर से जारी इस अवकाश कैलेंडर में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिलों में कलेक्टरों को दो अतिरिक्त स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार रहेगा. आमतौर पर ये छुट्टियां स्थानीय परंपराओं से जुड़े पर्वों, जैसे हरियाली अमावस्या या रंगतेरस, पर घोषित की जाती हैं. हालांकि, इस बार कई बड़े त्योहार शनिवार या रविवार को पड़ने के कारण कुल अवकाशों की संख्या में कमी आई है. इससे कर्मचारियों को पिछले वर्षों की तुलना में कुछ कम छुट्टियां मिलेंगी, लेकिन फिर भी अवकाशों का वितरण संतुलित रखा गया है ताकि कार्यप्रवाह पर अधिक प्रभाव न पड़े.

कैलेंडर में यह भी बताया गया है कि वर्ष 2026 में कई बड़े पर्व सोमवार को पड़ रहे हैं, जिससे सप्ताह की शुरुआत में ही कर्मचारियों को अवकाश का लाभ मिलेगा. इनमें 2 मार्च को होलिका दहन, 21 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी, 19 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी तथा 9 नवंबर को गोवर्धन पूजा शामिल हैं. सोमवार के दिन अवकाश होने से कर्मचारियों को लंबे वीकेंड का लाभ मिलेगा. ऐसे अवसरों पर धार्मिक आयोजनों में भाग लेना और परिवार के साथ समय बिताना भी आसान होगा.

सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, अगले वर्ष ऐसे 12 सप्ताह रहेंगे जिनमें कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलेगी. इनमें से सात सप्ताह ऐसे होंगे, जिनमें शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिसके बाद शनिवार और रविवार की नियमित छुट्टी मिल जाएगी. इस तरह इन हफ्तों में सरकारी दफ्तर केवल चार दिन ही खुलेंगे. लगातार तीन दिन की छुट्टी कर्मचारियों को मानसिक रूप से तरोताजा रहने और घरेलू कार्यों को निपटाने का अवसर देगी.

इसके अलावा, ऐसे पांच सप्ताह भी होंगे जिनमें शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. ऐसे हफ्तों में कर्मचारियों को लंबे वीकेंड का लाभ मिलेगा, जिससे वे अपने परिवार के साथ छोटी यात्राओं या विश्राम का आनंद ले सकेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग का कहना है कि ऐसी व्यवस्था से कर्मचारियों को कुछ राहत मिलेगी और वे अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकेंगे.

गौरतलब है कि मौजूदा वर्ष 2025 में सरकार ने कुल 33 सार्वजनिक और 20 ऐच्छिक अवकाश घोषित किए थे, जबकि 2026 के कैलेंडर में यह संख्या घटकर 31 सार्वजनिक और 19 ऐच्छिक अवकाश रह गई है. शनिवार और रविवार को पड़ने वाले त्योहारों के कारण इस बार कर्मचारियों की लगभग 11 छुट्टियों पर असर पड़ा है. हालांकि, सामान्य प्रशासन विभाग का कहना है कि कैलेंडर में छुट्टियों का संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई है, ताकि त्योहारों और सरकारी कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए.
First Published :
November 03, 2025, 19:29 IST
homerajasthan
2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी, जानिए प्रमुख अवकाश



