सरकार तेल मिल पर 9.90 लाख रुपये की दे रही सब्सिडी, इस योजना से किसानों को मिलेगा फायदा, जानें डिटेल

Last Updated:March 17, 2025, 13:53 IST
Government Scheme For Farmers: श्री गंगानगर में सरकार किसानों को तेल मिल पर 9.90 लाख रुपये का अनुदान दे रही है. इस योजना से किसान को आर्थिक सहायता तो मिलेगी ही, साथ में उसके खेत का उत्पाद खेत में ही प्रोसेस होग…और पढ़ें
योजना से किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा.
हाइलाइट्स
सरकार तेल मिल पर 9.90 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही हैयोजना से किसानों को आर्थिक सहायता और रोजगार मिलेगातिलहन प्रसंस्करण इकाई लगाने पर कुल लागत का 33% मिलेगा
श्रीगंगानगर. सरसों प्रधान श्रीगंगानगर जिले में किसानों को अपने खेत में प्रोसेसिंग करने हेतु सरकार तेल मिल पर 9.90 लाख रुपए का अनुदान दे रही है. इससे किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा और खेत का उत्पाद खेत में ही प्रोसेस होगा, जिससे गांवों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. वहीं किसान की फसल के दाम भी अच्छे मिलेंगे, तो चलिए जानते हैं, क्या है यह योजना और क्या होगा इससे लाभ
विभाग ने योजना लागू करने के दिए निर्देशकृषि विशेषज्ञों के अनुसार मार्केट में लगातार महंगे होते जा रहे वेजिटेबल ऑयल की कीमतों को स्थिर रखने व उपभोक्ता को अच्छी गुणवत्ता का तेल उपलब्ध करवाने के लिए अब सरकार खेतों में ही छोटी ऑयल मिल स्थापित करवाएगी. केंद्र की नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-ऑयल सीड योजना के तहत किसान आवेदन कर पाएंगे. कृषि आयुक्तालय ने विभाग के सभी जिला कार्यालयों को योजना को लागू करने का निर्देश दिया है.
कुल लागत का 33 प्रतिशत मिलेगी सहायता राशिआपको बता दें, इस योजना में सबसे पहले किसानों से तिलहन प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे. इसके बाद फाइनल सूची बनेगी. एक किसान को सरकार द्वारा 10 टन प्रोसेसिंग क्षमता की प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए अधिकतम 9.90 लाख रुपए तक की मदद की जाएगी. यानी कुल लागत की अधिकतम 33 प्रतिशत सहायता राशि मिलेगी. शेष राशि किसान को खुद खर्च करनी होगी
किसानों को होगा फायदातिलहन फसलों की ज्यादा पैदावार वाले इलाकों में खेतों में ही प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने से किसानों को उपज के अच्छे दाम मिलेंगे. साथ ही मार्केट में उपभोक्ता को कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता का तेल मिलेगा. इससे परिवहन लागत भी कम आएगी. केंद्र सरकार ने तिलहन उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ये योजना लागू की है. इसके लिए 10,103 करोड़ रुपए मंजूर करते हुए इसे 2024-25 से 2030-31 तक के लिए लागू किया गया है.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 13:53 IST
homeagriculture
अब खेत में लगाओ तेल मिल, सरकार देगी इतने लाख रुपये, जानें इस योजना के बारे में