what is super over in IPL। सुपर ओवर में दो ओवर का मैच होता है. यह नियम उस समय लागू होता है जब दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर होता है.अगर सुपर ओवर भी टाई हुआ तो यह तब तक होता रहेगा जब तक नतीजा न निकल जाए.

Last Updated:April 17, 2025, 20:47 IST
आईपीएल 2025 में पहला सुपर ओवर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जहां मेजबान दिल्ली ने जीत दर्ज की. सुपर ओवर क्या होता है. कब इस नियम को लागू किया जाता है. अगर सुपर ओवर भी टाई रहा तो मैच का नत…और पढ़ें
आईपीएल में सुपर ओवर नियम क्या है.
हाइलाइट्स
सुपर ओवर में ज्यादा रन बनाने वाली टीम जीतती है आईपीएल का पिछला 3 सीजन सुपर ओवर के बगैर खत्म हुआ स्कोर टाई होने पर सुपर ओवर नियम लागू होता है
नई दिल्ली. आईपीएल के इतिहास में 15वीं बार सुपर ओवर खेला गया. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला सांस रोक देने वाला था. यह कमजोर दिल वाले लोगों के लिए मैच नहीं था क्योंकि कभी पलड़ा दिल्ली की ओर तो कभी राजस्थान की ओर से झुक रहा था. आखिरकार स्कोर टाई हो गया और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया जहां दिल्ली ने राजस्थान को हराकर शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली की इस जीत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अहम भूमिका रही जिन्होंने सुपर ओवर में घातक गेंदबाजी की. आईपीएल के इतिहास में 1453 दिन बाद सुपर ओवर देखने को मिला. इस दौरान 293 मैच खेले गए. जब दोनों टीमों का स्कोर बराबर होता है तब रिजल्ट के लिए सुपर ओवर नियम लागू होता है.
नियम के मुताबिक मुकाबले में दोनों टीमों के स्कोर बराबरी पर छूटता है तब उसके 10 मिनट के भीतर सुपर ओवर (Super Over) खेला जाना अनिवार्य है. सुपर ओवर में एक एक ओवर का मैच होता है. सुपर ओवर में वो टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरती है जो पहले चेज कर रही होती है. सुपर ओवर में किसी भी टीम के दो विकेट गिरने के बाद उसकी पारी वहीं खत्म हो जाती है. सुपर ओवर में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम विजयी होती है.
सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे के लिए आया फरमान, IPL के बाद खेलना होगा T20 टूर्नामेंट, रोहित लीग का चेहरा
5 क्रिकेटर… जो चोटिल होकर आईपीएल से हुए बाहर, किन खिलाड़ियों को मिला मौका, 1 की उम्र 17 साल
सुपर ओवर में एक एक डीआरएस दोनों टीमों को मिलता हैसुपर ओवर में दोनों टीमों को एक एक डीआरएस लेने की छूट होती है. सुपर ओवर भी अगर टाई हुआ तो फिर दूसरा सुपर ओवर खेला जाएगा. दूसरा सुपर ओवर पांच मिनट के भीतर शुरू करना होता है. नियम के मुताबिक एक घंटे में सुपर ओवर तब तक करवाया जाता है जब तक नतीजा नहीं निकल जाता. इसके बाद भी अगर रिजल्ट नहीं आया तो फिर अंपायर पर निर्भर करता है कि वो फिर सुपर ओवर करवाएगा या नहीं. अगर किसी भी कारण वश सुपर ओवर कराना संभव नहीं है तो फिर मैच को टाई घोषित कर दिया जाता है.
3 सीजन सुपर ओवर के बिना खत्म हुएमुकाबले में सुपर ओवर के बाद अगर फिर सुपर ओवर बारिश की वजह से नहीं हो पाता है तो उस कंडीशन में भी मैच टाई हो जाएगा. आईपीएल में पिछले 3 सीजन सुपर ओवर के बिना खत्म हुए. इस लीग में आखिरी बार सुपर ओवर 2021 में खेला गया था. तब सनराइजर्स हैदराबाद के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम थी जिसने बाजी मारी थी. आईपीएल में पहला सुपर ओवर साल 2009 में हुआ था तब राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 17, 2025, 20:47 IST
homecricket
आईपीएल में सुपर ओवर क्या है, कब होता है लागू, जानें पूरा नियम