Government Job 2023: राजस्थान में नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 9879 पदों पर भर्ती, इन दिन से कर सकेंगे आवेदन
नई दिल्ली. SIHFW, Government Job 2023: स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, राजस्थान ने नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार SIHFW की आधिकारिक साइट sihfwrajasthan.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी और 4 जून, 2023 को समाप्त होगी.
बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से 9879 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पद और फार्मासिस्ट के 2859 पद निर्धारित किए गए हैं. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी रिक्ति विवरण और अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया की पूरी डिटेल खबर में नीचे दी गई है.
इन तारीखों का रखें ध्यान
आपके शहर से (जयपुर)
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 5 मई, 2023
- आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जून, 2023
रिक्ति विवरण
- नर्सिंग ऑफिसर: 7020 पद
- फार्मासिस्ट: 2859 पद
पात्रता मापदंड
आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं. हालांकि विस्तृत अधिसूचना अभी संस्थान द्वारा जारी नहीं की गई है. उम्मीदवार SIHFW राजस्थान की आधिकारिक साइट पर अन्य विवरण देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
मात्र 31 हजार है दिल्ली के इस इस टॉप संस्थान की MBBS की सालाना फीस
UP के बाद देश को सबसे ज्यादा IAS बिहार से मिले, यहां भी है IAS अफसरों वाला गांव
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government job, Govt Jobs, Job news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 16:01 IST