Government Libraray: मात्र 50 रुपए में सालभर तैयारी, आधुनिक सुविधाओं से लैस करौली सरकारी लाइब्रेरी, 22000 किताबों का मिलेगा खजाना

Last Updated:April 20, 2025, 22:58 IST
Government Libraray: करौली का यह राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यहां फ्री वाई-फाई, शांत अध्ययन वातावरण और सभी प्रकार की प…और पढ़ेंX
लाइब्रेरी में पढ़ाई करते हुए स्टूडेंट
हाइलाइट्स
करौली लाइब्रेरी में ₹50 में करें सालभर तैयारीलाइब्रेरी में उपलब्ध हैं 22000 से अधिक किताबेंफ्री वाई-फाई और शांत अध्ययन वातावरण है
करौली. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं और एक अच्छी लाइब्रेरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको राजस्थान के करौली जिले की एक ऐसी लाइब्रेरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सिर्फ ₹50 की सालाना फीस देकर पूरे साल लाइब्रेरी की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यहां आपको प्राइवेट लाइब्रेरी जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी और हजारों किताबों का खजाना भी मिलेगा.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है यह लाइब्रेरीकरौली का यह राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यहां फ्री वाई-फाई, शांत अध्ययन वातावरण और सभी प्रकार की प्रतियोगी पुस्तकें उपलब्ध हैं. स्टूडेंट्स के लिए यहां पर एक आदर्श अध्ययन माहौल तैयार किया गया है.
सालाना फीस मात्र ₹50पुस्तकालयाध्यक्ष रामनिवास मीणा के अनुसार, यह लाइब्रेरी हर साल 1 अप्रैल से 31 मार्च तक शैक्षणिक सत्र के अनुसार संचालित होती है. स्थायी सदस्य बनने के लिए आपको एक सरल फॉर्म भरना होता है. फॉर्म भरने के बाद विकास समिति द्वारा निर्धारित ₹50 की टोकन फीस ली जाती है. इसके बाद आपको एक सदस्यता टोकन जारी किया जाता है.
22,000 से अधिक किताबों का खजानास्थायी सदस्य बनने के बाद आप लाइब्रेरी में उपलब्ध 22,000 से अधिक पुस्तकों को पढ़ सकते हैं और चाहें तो उन्हें घर भी ले जा सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को ध्यान में रखते हुए इस लाइब्रेरी में सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की गई हैं. यहां पर UPSC, RPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे एग्जाम के लिए सभी महत्वपूर्ण पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. और अध्ययन के लिए शांत और केंद्रित वातावरण भी उपलब्ध है.
परामर्शदाता करते हैं मार्गदर्शन और मोटिवेशनइस लाइब्रेरी में समय-समय पर परामर्शदाता छात्रों की समस्याएं सुनते हैं और उन्हें करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. प्रतियोगिता के माहौल में कैसे खुद को प्रेरित रखें, इसकी जानकारी भी दी जाती है, जिससे छात्र आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 22:58 IST
homecareer
मात्र 50 में सालभर पढ़ सकते हैं स्टूडेंट, करौली के लाइब्रेरी में हाइटेक सुविधा