Rajasthan
कम हो रहे रेगिस्तानी जहाज, सरकार ने बचाने के लिए बनाया कानून
ऊंटों की घटती संख्या चिंता का विषय है. राज्य सरकार इस पर चिंता भी जता चुकी है. राजस्थान ऊंट वध का निषेध और अस्थाई प्रवासन या बाहर भेजने के खिलाफ रेगुलेशन कानून बनाया गया है. इससे ऊंट को बचाया जा सकता है.