पाक विस्थापितों पर मेहरबान हुई ‘सरकार’, बॉर्डर इलाके में 1000 को मिलेगी भारत की नागरिकता, जश्न का माहौल

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 16:33 IST
Jaisalmer News : जैसलमेर में रह रहे पाकिस्तानी विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने का काम शुरू हो गया है. जैसलमेर में 1000 पाकिस्तानी विस्थापितों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. इसकी शुरुआत की जा चुकी है. इससे पह…और पढ़ें
जैसलमेर में पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र देते अधिकारी.
हाइलाइट्स
जैसलमेर में 1000 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिलेगी।नागरिकता प्रमाण पत्र देने का कार्यक्रम जैसलमेर में आयोजित हुआ।जोधपुर में पहले 300 पाक विस्थापितों को नागरिकता दी गई थी।
जैसलमेर. जैसलमेर में पाक विस्थापितों पर केंद्र सरकार मेहरबान हो गई है. सीएए कानून के तहत जोधपुर के बाद अब जैसलमेर में करीब 1000 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र देने का काम शुरू किया गया है. नागरिकता संशोधन कानून के तहत पाक विस्थापितों को भारत में भारतीय नागरिकता प्रदान करने का कार्यक्रम रखा गया. पहले नागरिकता प्रमाण पत्र लेने के लिए जयपुर जाना पड़ता था. लेकिन सरकार की ओर से अब यह सुविधा जैसलमेर में ही उपलब्ध कराई जा रही है.
जोधपुर संभाग के बाद गुरुवार को जैसलमेर में पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके लिए जयपुर से डायरेक्टर स्तर के अधिकारी अविनाश शर्मा और जनगणना संचालन निदेशक विष्णु चरण मलिक की टीम जैसलमेर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची. कलेक्टर कार्यालय के डीआरडीओ हॉल में नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपने का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, एसडीएम सक्षम गोयल, सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा, दिलीप सिंह सोढ़ा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.
जोधपुर में 300 पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र बांटे गए थेसीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा ने बताया कि भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र मिलने से पाक विस्थापितों को सरकारी योजनाओं सहित हर प्रकार की सुविधाएं मिलने लगेगी. जनगणना संचालन निदेशक विष्णु चरण मलिक ने सभी पाक विस्थापितों से नागरिकता प्राप्त करने के ज्यादा से ज्यादा आवेदन करने की अपील की. पहले जोधपुर में कैंप लगाकर करीब 300 नागरिकता प्रमाण पत्र बांटे गए थे. अब जैसलमेर में 1000 प्रमाण पत्र बांटने का लक्ष्य है. जैसलमेर में पाक विस्थापितों को मिल रही नागरिकता से सीमांत लोक संगठन बेहद खुश नजर आया. लेकिन उसने जोधपुर में पेंडेंसी को लेकर नाराजगी जताई है.
जैसलमेर में पाक विस्थापितों को फायदा हो रहा हैइस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू, जैन, सिख आदि पीड़ित होकर भारत आते हैं. उन्हें नागरिकता मिले इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून बनाया था. इस कानून से जैसलमेर में पाक विस्थापितों को फायदा हो रहा है. पहले हिंदुस्तान से निकालने का भय रहता था, लेकिन आज उन चेहरों पर खुशी देख रहा हूं.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 16:33 IST
homerajasthan
पाक विस्थापितों पर मेहरबान हुई सरकार, जैसलमेर में 1000 को मिलेगी नागरिकता