सरकार! खुले पड़े बोरवेल की तरफ गौर फरमाइए…ये हादसों को दे रहे हैं दावत, बच्चों के लिए हैं काल

झुंझुनूं : प्रदेश में आए दिन खुले बोरवेल से हो रहे हादसों से प्रशासन सबक नहीं ले रहा है. झुंझुनूं में दर्जनों बोरवले खुले पडे़ हैं, जो मौत को न्यौता दे रहे हैं. झुंझुनूं शहर के निकट देरवाला गांव में पिछले 11 साल से सड़क किनारे बोरवेल खुला पडा हुआ है. इसके पास लगे पिलर भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. बोरवले मुख्य सड़क के पास होने के कारण यहां हादसे की आशंका बनी रहती है. इसके बाद भी जलदाय विभाग और ग्राम पंचायत की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार बोरवेल मुख्य सड़क के किनारे होने के कारण यहां हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है. वाहनों को आना जाना भी रहता है. छोटे बच्चे भी खेलते रहते है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने इस खुले पड़े बोरवेल को बंद करवाने की मांग की है.
कोटपूतली हादसे के बाद जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जिले में खुले पड़े बोरवेल को लेकर गंभीरता दिखाते हुए जिले में खुले पड़े बोरवेल-ट्यूबवेल को चिन्हित कर बंद करने के निर्देश दिए थे. पीएचडी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जिले में कोई बोरवेल खुला नहीं होना बताया था, जिस पर जिला कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए थे.
आपको बता दें की प्रदेश में हाल ही में हुए बोरवेल हादसों के बाद भी प्रदेश में बहुत से ऐसे बोरवेल खुले पड़ें हैं जिन से बड़ी घटना हो सकती हैं.सरकार ने भी खुले बोरवेलों पर कवर करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए पर उसके पश्चात भी प्रभावी रूप से कोई कार्यवाही होती हुई नजर नहीं आ रही जिसके चलते बोरवेल दुर्घटना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है.
बोरवेल दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन को युद्ध स्तर पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है क्योंकि सार्वजनिक जगहों पर भी बहुत से बोरवेल खुले पड़े हैं. इसके अलावा लोगों ने अपने घरों पर भी बोरवेल बनाकर खुला छोड़ रखे हैं. उनकी भी जानकारी प्रशासन तक होना आवश्यक है जिससे फिर से ऐसी दुर्घटनाओं को ने दोहराया जा सके.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 21:58 IST