Government ready for long debate on Manipur, we have nothing to hide | मणिपुर पर लंबी बहस के लिए सरकार तैयार, हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं: अमित शाह

Manipur Violence: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि उन्होंने आज दोनों सदनों में मणिपुर की हालात पर चर्चा करने के लिए विपक्ष के नेताओं को पत्र लिखा हैं।
मणिपुर पर संसद में चर्चा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। मंगलवार शाम को बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक 2022 पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर पर लंबी बहस के लिए तैयार है। उनकी सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के नेता को पत्र लिखा हैं।
हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं- गृह मंत्री
गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार शाम को लोकसभा में बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक 2022 पर बोल रहे थे। इस दौरान विपक्ष के सांसद बार-बार उनसे मणिपुर पर बोलने के लिए कह रहे थे। इस पर शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है। उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।