सरकारी स्कूल की छात्रा ने बनाया गजब का हेलमेट, एक्सीडेंट रोकने के लिए हो सकता है बेस्ट
शक्ति सिंह/कोटा: ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले अक्सर सुनने और देखने को मिलते हैं. इस प्रकार के हादसों में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गवा देते हैं. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा 16 वर्षीय अंकिता गुर्जर ने एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है जिसमें एक गजब का हेलमेट बनाया है. यह हेलमेंट दुर्घटनाओं को कंट्रोल करेगा. जब भी कोई शराब पिया हुआ व्यक्ति इस हेलमेंट को पहनकर गाड़ी चलाएगा तो उसकी बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी. इसकी एक खासियत यह भी है कि अगर व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाएगा तब भी बाइक नहीं स्टार्ट होगी.
इस हेलमेट के अंदर अल्कोहल सेंट वाले सेंसर लगे हुए हैं और एक डीसी फैन लगाया हुआ है. हेलमेट में 2 छोटी लाइट भी लगाई गई हैं जो कि इंडिकेटर का काम करेंगी. अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाएगा तो यह सेंसर तुरंत अल्कोहल पिए हुए व्यक्ति की पहचान कर लेगा और गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी. इससे दुर्घटना पर लगाम लगेगी.
छात्रा अंकिता गुर्जर ने बताया कि इस अनोखे हेलमेट को बनाने का ख्याल इसलिए आया की ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले अक्सर सुनने में आते हैं और साल भर में हजारों लोग दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं. इस वजह से उसने ड्रिंक एंड ड्राइव और बिना हेलमेट बाइक स्टार्ट न होने का तरीका ढूंढा. यह सिस्टम अगर पूरी तरह से डेवलप हो जाएगा तो हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है.
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 19:06 IST