दीपावली पर चमकेंगे राजस्थान के सरकारी स्कूल, 65 हजार भवनों में गुलाबी-भगवा रंग की सजावट, राशि स्वीकृत

Last Updated:October 14, 2025, 07:21 IST
Jaipur News: राजस्थान सरकार ने दीपावली के अवसर पर 65,000 सरकारी स्कूलों के सौंदर्यीकरण का बड़ा अभियान शुरू किया है.‘दीपावली स्कूल सज्जा अभियान’ नाम से चल रही इस पहल के तहत स्कूलों को गुलाबी और भगवा रंगों से सजाया जाएगा. यह कार्यक्रम दो चरणों में पूरा होगा. पहले चरण में मरम्मत, सफाई और रंग-रोगन, जबकि दूसरे में सजावट और लाइटिंग की जाएगी. प्रत्येक स्कूल को ₹50,000 से ₹1 लाख तक का बजट और वर्षा-प्रभावित स्कूलों को ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.
ख़बरें फटाफट
दीपावली पर अब राजस्थान के सरकारी स्कूल भी चमकेंगे.
जयपुर. राजस्थान सरकार ने दीपावली के अवसर पर प्रदेश के लगभग 65,000 सरकारी स्कूलों के सौंदर्यीकरण का ऐतिहासिक अभियान शुरू किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस पहल को ‘दीपावली स्कूल सज्जा अभियान’ नाम दिया है, जिसमें स्कूल भवनों को गुलाबी (भिंडवारी) और भगवा रंगों से रंगकर त्योहारी रंगत दी जाएगी. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, दीवारों, छतों और दरवाजों पर विशेष गाइडलाइन के तहत रंग रोगन किया जाएगा, ताकि स्कूल न केवल साफ-सुथरे दिखें, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को भी प्रतिबिंबित करें.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि यह अभियान दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होगा, जिसमें सभी सरकारी स्कूलों की मरम्मत, सफाई और रंग-रोगन पूरा किया जाएगा. गाइडलाइन के अनुसार, मुख्य भवनों की दीवारें गुलाबी रंग से रंगी जाएंगी, जो राजस्थान की राजधानी जयपुर की ‘गुलाबी नगरी’ की याद दिलाएंगी.
स्कूलों को 50 हजार से लेकर एक लाख तक का आवंटन
शिक्षा मंत्री ने बताया कि छतें और दरवाजे भगवा रंग से सजाए जाएंगे, जो ऊर्जा, उत्साह और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक हैं. यह केवल सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि छात्रों में स्वाभिमान जगाने का माध्यम है. दीपावली का प्रकाश स्कूलों तक पहुंचे, ताकि बच्चे त्योहार की रौनक के साथ नई ऊर्जा से पढ़ाई शुरू करे. वहीं दूसरा चरण 18 अक्टूबर से दीपावली (20 अक्टूबर) तक चलेगा, जिसमें स्कूलों में आकर्षक सजावट, रंगोली, फूलों की मालाएं और विशेष लाइटिंग लगाई जाएगी. विभाग ने प्रत्येक स्कूल को 50,000 से 1 लाख रुपये तक का बजट आवंटित किया है, जो स्थानीय स्तर पर शिक्षकों और समुदाय की भागीदारी से कार्यान्वित होगा.
वर्षा प्रभावित स्कूलों को दी जाएगी प्राथमिकता
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और बीकानेर जैसे जिलों में पहले ही सैकड़ों स्कूलों में काम शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि वर्षा प्रभावित स्कूलों को प्राथमिकता दी जाए, जहां 2 लाख रुपये प्रति स्कूल की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध होगी.यह अभियान स्कूल अवकाश (13 से 24 अक्टूबर) के साथ मेल खाता है, जिससे कार्य में कोई बाधा न आए. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गाइडलाइन में स्पष्ट है कि रंग पर्यावरण-अनुकूल हों, और सजावट में पारंपरिक राजस्थानी डिजाइन का उपयोग हो. उल्लंघन पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्रवाई करेंगे. सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को 17 अक्टूबर तक रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अभियान की सफलता सुनिश्चित हो. यह न केवल स्कूलों को निखारेगा, बल्कि समुदाय में एकता का संदेश भी देगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 07:21 IST
homerajasthan
राजस्थान के स्कूलों में रोशनी और रंगों की बहार, सरकार ने दी करोड़ों की मंजूरी