सरकार दिव्यांग युवाओं को दे रही निशुल्क स्कूटी, जल्द करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

Last Updated:April 20, 2025, 08:16 IST
Sirohi News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सिरोही के उप निदेशक राजेन्द्रकुमार पुरोहित ने लोकल 18 को बताया कि राज्य सरकार की ओर से विशेष योग्यजनों को निशुल्क स्कूटी प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्…और पढ़ें
निशुल्क दिव्यांग स्कूटी योजना (सांकेतिक)
किसी कॉलेज या मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे दिव्यांग छात्रों को कॉलेज आने जाने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्कूटी दी जा रही है. इस योजना के आइए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसकी अंतिम तिथि 15 मई है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सिरोही के उप निदेशक राजेन्द्रकुमार पुरोहित ने लोकल 18 को बताया कि राज्य सरकार की ओर से विशेष योग्यजनों को निशुल्क स्कूटी प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. यह योजना उन दिव्यांग युवाओं के लिए है, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं. किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में रेगुलर पढ़ रहे हैं या किसी रोजगार से जुड़े हुए हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इच्छुक आवेदक 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
योजना की ये है पात्रताविभाग के उप निदेशक ने बताया कि इस योजना में आवेदन के लिए विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त कर रहे आवेदक को आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की बाध्यता नहीं है. उनको पेंशन पीपीओ लगाना होगा. जो विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे. उनकी माता-पिता एवं स्वयं की संकलित आय 2 लाख रुपए वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही आवेदक की निशक्तता (डिसेबिलिटी) 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए. मूल दस्तावेज में मूल निवास, आधार कार्ड, आयु प्रमाण के लिए 10वीं की अंकतालिका, अध्ययनरत या रोजगार प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र आदि जरूरी है.
ऐसे करें आवेदनइस योजना में आवेदन करने के लिए इच्छुक आवेदक www.sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर “SIMS DSAP” के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.आप ई-मित्र केंद्र से भी आवेदन कर सकते हैं. सभी दस्तावेज पहले जन आधार कार्ड में अपडेट करवाने होंगे. यह योजना राजस्थान के मूल निवासियों के लिए ही है. इस योजना में कॉलेज जाने वाले, रोजगार करने वाले विशेष योग्यजनों को वरीयता दी जाएगी. आवेदक को वांछित दस्तावेजों के साथ ड्राइविंग लाइसेन्स की स्वप्रमाणित प्रति भी देनी होगी.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 08:16 IST
homerajasthan
सरकार दिव्यांग युवाओं को दे रही निशुल्क स्कूटी, जल्द करें आवेदन, ये लास्ट डेट