इस मंदिर में महादेवजी की 2 प्रतिमा, दर्शन मात्र होती है पुत्र प्राप्ति की मनोकामना पूरी

निखिल स्वामी, बीकानेर. बीकानेर में कई महादेव मंदिर है जो अपनी अलग पहचान रखते है. ऐसा ही एक मंदिर है जो काफी प्राचीन है और यहां दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है. हम बात कर रहे है गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर की. इस मंदिर में दो महादेव एक साथ विराजमान है. एक गोपेश्वर महादेव व भूतेश्वर महादेव जी. यहां लोगों और पुजारी की मान्यता है कि यहां दर्शन करने से लोगों को संतान की प्राप्ति होती है. इस मंदिर में लोग मौली बांधकर अपनी मनोकामना मांगते है.
मंदिर पुजारी विजय कुमार ने बताया कि गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर करीब 300 साल पुराना है. यह बीकानेर का प्राचीनतम मंदिरों में से एक है. इसके पीछे कभी बड़ा और गहरा इतिहास है. इस मंदिर परिसर में पहले रेत के टिब्बे थे, फिर गाय चरने लगी. गाय के थन से स्वत दूध निकला तो यहां खुदाई के दौरान गोपेश्वर महादेव निकले. इसके बाद यहां धरमवेता थे तो उन्होंने दूसरे शिवलिंग की स्थापना की. इसके साथ ही इस मंदिर में भगवान गणेश और नंदी भी दो है.रोजाना इस मंदिर में दर्शन करने के लिए सैकड़ों लोग आते है.
पुजारी ने बताया कि इस मंदिर में कई ओर भी मंदिर बनाए गए है. जहां दर्शन करने भी लोग जाते है. इस मंदिर में माता पार्वती और गणेश जी तथा भैरू जी की प्रतिमा विराजमान है. हर साल याह श्रावण में बड़ामेलाभरताहै.
.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 06:22 IST