कृषि में नवाचार करने वाले किसानों को सरकार देगी पुरस्कार, आवेदन की अंतिम तिथि कल तक

हेमंत लालवानी/ पाली: कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने और अलग-अलग खेती में नवाचार करने वाले किसानों को अब राजस्थान सरकार पुरस्कृत करने जा रही है. कृषि उन्नति योजना के तहत वर्ष 2024-25 में राज्य, जिला, पंचायत स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पांच किसानों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार अलग-अलग होगा. कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी, जैविक खेती, नवाचारी खेती की गतिविधियों में एक-एक किसान का चयन किया जाएगा. यानी प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कुल 5 किसानों का चयन किया जाएगा. किसानों से इस संबंध में आवेदन मांगे गए है जिसकी अंतिम तिथि कल है.
योजना के तहत आवेदन की कल अंतिम तिथिकृषि एवं पदेन परियोजना आत्मा के उपनिदेशक ने बताया कि योजना में पुरस्कृत किए जाने के लिए किसान से निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव 30 अगस्त तक मांगे गए हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को (प्रत्येक गतिविधि के लिए 2 सर्वश्रेष्ठ कृषक) जिला स्तर पर चयनित किया जाएगा. प्रदेश के समस्त जिलों से चयनित कृषकों में से राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों का (प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 5-5) का चयन होगा. फॉर्म जिला आत्मा कार्यालय पर जमा करवाने होंगे.
यह रहेगी पुरस्कार राशिउपनिदेशक के अनुसार पुरस्कार के लिए प्रत्येक गतिविधिवार पंचायत समिति स्तर पर राशि 10 हजार रुपए रहेगी. वहीं, जिला स्तर पर राशि 25 हजार और राज्य स्तर पर राशि 50 हजार रुपए देने का प्रावधान है. पंचायत समिति, जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने वाले किसान का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा. आत्मा योजना के तहत गत वर्षों में पुरस्कृत कृषकों का चयन दुबारा नहीं किया जाएगा. किसानों को एक बार ही इस योजना के तहत सम्मानित किए जाने का प्रावधान है.
पांच गतिविधियां जिनमें दिया जाएगा पुरस्कारकृषक स्वयं या निर्वाचित जनप्रतिनिधि या कोई अन्य व्यक्ति, संस्था, विभाग यदि किसी किसान को योग्य समझता है तो प्रस्ताव भेज सकता है. पांच गतिविधियों में से किसी एक क्षेत्र, उद्यम, गतिविधि में किए गए कार्यों का विवरण फोटोग्राफ सहित भेजना होगा. आवेदन पत्र सहायक कृषि अधिकारी से ले सकते हैं. आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि कल 30 अगस्त है.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 18:11 IST