सरकार करवाएगी वरिष्ठ नागरिकों को इन धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा, 16 मार्च को स्पेशल ट्रेन होगी रवाना

Last Updated:March 12, 2025, 21:15 IST
Sirohi News : देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत सिरोही, जालोर और पाली के वरिष्ठ नागरिकों को 16 मार्च को जवाई बांध से हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी और सारनाथ की यात्रा करवाई जाएगी.
हरिद्वार, ऋषिकेश और अयोध्या
सिरोही : देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत स्पेशल ट्रेन से वरिष्ठ नागरिकों को पांच तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी. इसमें सिरोही के अलावा जालोर और पाली जिले के वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं. विभाग की ओर से प्रस्तावित इस यात्रा में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी.
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने लोकल 18 को बताया कि ट्रेन जवाई बांध से हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ वाया अजमेर-जयपुर ट्रेन 16 मार्च को सुबह 10.30 बजे जवाई बांध रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. योजना की इस यात्रा गाडी में जवाई बांध रेलवे स्टेशन से जालोर और सिरोही जिले के यात्री यात्रा के लिए ट्रेन में रवाना होंगे.इन बातों का ध्यान रखना जरूरीसहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि इन यात्रियों को जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए सूचित किया जा रहा है. लाॅटरी से वर्ष 2024 में चयनित तीर्थ यात्रियों को और वर्ष 2022 में आवेदन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को विभाग की ओर से दूरभाष और संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है. इन वर्षों के आवेदन करने वाले यात्रियों ने इनसे पहले इस योजना में तीर्थ यात्रा नहीं की है, उन्हें भी 16 मार्च को सुबह 6 बजे अपने ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी (मय प्रमाणित चिकित्सा प्रमाण पत्र) मूल जनाधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा. साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियां व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपडे) लाने होंगे.6 दिन की होगी यात्रासिरोही जिले के लिए बाबूलाल मीणा 9351883796 से और जालोर जिले के लिए कार्यालय कर्मचारी उमेशचंद्र पुरोहित 9414051162 एवं सम्पर्क कर सकते हैं. इस ट्रेन में 6 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थांए देवस्थान विभाग की ओर से की जा रही है. यात्रियों के लिए ये यात्रा पूरी तरह निशुल्क है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 21:15 IST
homerajasthan
सरकार करवाएगी वरिष्ठ नागरिकों को इन धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा…