किसानों के लिए सरकार की शानदार योजना, चारा कटर मशीन पर 50% तक अनुदान, ऐसे उठाएं लाभ

Last Updated:May 18, 2025, 17:24 IST
Rajasthan Agriculture Scheme: राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है. किसानों को चारा काटने की मशीन खरीदने पर कृषि विभाग द्वारा 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. किसान ई-मित्र या राज किसान पोर्टल से आ…और पढ़ें
कृषि यंत्रों पर अनुदान योजना :चारा कुतरने की मशीन खरीदने पर मिलेगा सरकारी सहयोग
हाइलाइट्स
राजस्थान में चारा कटर मशीन पर 50% तक अनुदानकिसान राज किसान पोर्टल या ई-मित्र से आवेदन कर सकते हैंमहिला किसानों को 60% तक अनुदान मिलेगा
जालोर. राजस्थान के वैसे किसान जाे खेतीबाड़ी के साथ पशुपालन भी करते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. सरकार ने ऐसे किसानों के लिए धांसू स्कीम लाया है, जिससे चारा काटने की समस्या दूर हो जाएगी. दरसअल, कृषि विभाग की ओर से चारा काटने और कुट्टी मशीन (चाप कट्टर) खरीदने पर किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. यह योजना कृषि कार्यों में मशीनों के उपयोग को बढ़ावा देने और किसानों के बोझ को कम करने के उद्देश्य से लाया गया हे. खासकर वैसे किसान जिनके पास पशुओं की संख्या अधिक है, उनके लिए यह योजना बेहद उपयोगी साबित है.
किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन
किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए राज किसान पोर्टल या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय किसान के पास जनाधार कार्ड, खुद के नाम से कृषि भूमि की जमाबंदी, लघु/सीमांत कृषक प्रमाण पत्र और कोटेशन होना अनिवार्य है. योजना के तहत पुरुष लघु और सीमांत किसानों को लागत का 50% तक, अन्य किसानों को 40% तक और महिला किसानों को 60% तक अनुदान मिलेगा. यह अनुदान सीधे किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा. ध्यान देने योग्य बात यह है कि यदि किसी किसान ने पिछले तीन वर्षों में इस योजना का लाभ लिया है, तो वह दोबारा पात्र नहीं होगा. एक किसान को एक वित्तीय वर्ष में केवल एक ही कृषि यंत्र पर अनुदान मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें: पटवन की समस्या होगी दूर, ड्रिप एरिगेशन सिस्टम पर 18 हजार तक मिलेगा अनुदान, किसान ऐसे लें योजना का लाभ
किसानाें को दी जा रही है योजना की जानकारी
जालोर में कृषि विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को इस योजना की जानकारी दे रहे हैं और उन्हें आवेदन के लिए प्रेरित कर रहे हैं. यह योजना खासतौर पर जालोर जैसे कृषि प्रधान जिले के लिए लाभकारी है, जहां पशुपालन और चारे की जरूरत अधिक होती है. मशीन से चारा काटना तेज, सुरक्षित और श्रम रहित होता है, जिससे किसान का समय और श्रम दोनों बचते हैं. योजना का लाभ उठाकर किसान अपने खेती के तरीकों को आधुनिक बना सकते हैं और उत्पादन लागत घटाकर मुनाफा बढ़ा सकते हैं.
Location :
Jalor,Rajasthan
homeagriculture
किसानों के लिए शानदार स्कीम, चारा कटर मशीन पर अनुदान का ऐसे उठाएं लाभ