Rajasthan
govind dotasara verbally attack on bjp due to lumpy disease | पीसीसी चीफ डोटासरा का आरोप, भाजपा ने गायों के नाम पर राजनीति की, सेवा नहीं
जयपुरPublished: Jun 21, 2023 08:33:50 pm
सरकार की ओर से लंपी रोग से मरे गौवंश के पशुपालकों को मुआवजे देने के मामले पर सियासत
जयपुर। लंपी रोग से गौवंश की मौत के बाद राज्य सरकार की ओर से पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने पर अब सियासत भी तेज होने लगी है। गायों की मौत के मामले को लेकर जहां भाजपा ने बीकानेर में आंदोलन की करेगी तो वहीं कांग्रेस ने भाजपा गौवंश के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।