Video: कुछ भी करो विराट को टीम में डालो, खुल गया राज, किसकी वजह से कोहली को मिला मौका, कहा- मैं खेलूंगा मौका दो…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में रनों की बौछार कर रहे हैं. टी20 विश्व कप से पहले उनके नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. इस फॉर्मेट में जगह मिलने और स्ट्राइक रेट पर काफी बातें हुई लेकिन विराट ने आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाकर सबको बल्ले से जवाब दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के बाद विराट कोहली ने यह राज खोला कि उनको टीम इंडिया में कैसे मौका मिला था.
विराट ने चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा, “जब मैंने खेलना शुरू किया था तब इमर्जिंग प्लेयर टूर्नामेंट की काफी एहमितय थी क्योंकि वहां जो सबसे अच्छे भविष्य के खिलाड़ी थे वो वहां खेलने आते थे. सुरेश रैना ने मेरे बारे में सुना था और वो टू्र्नामेंट के बीच में आए थे. उस वक्त टीम के कप्तान एस बद्रीनाथ थे और फिर आकर रैना ने कप्तानी संभाली थी. प्रवीण आमरे हमारे कोच थे उन्होंने मुझे बाहर बिठाया हुआ था क्योंकि पहले दो तीन मैच में मेरे रन नहीं बने थे. मैं मिडिल ऑर्डर में खेलता था.”
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 18:14 IST