गोविंदा 2 घंटे तक जिससे बात करते रहे, उस मां को मरे 13 साल हो चुके थे… सामने थी खाली कुर्सी, खड़े हो गए सबके रोंगटे

Last Updated:April 10, 2025, 06:01 IST
गोविंदा और उनके भाई कीर्ति कुमार अपनी मां के बेहद करीब थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों भाई अपनी मृत मां से उनकी मौत के 13 साल बाद भी बात करते रहे और सभी ने ये नजारा देखा तो हैरान हो गए.
हाइलाइट्स
गोविंदा की मां पद्मश्री से सम्मानित गायिका और अभिनेत्री थींअभिनेता की मां को निर्मला देवी उर्फ दुलारी कहा जाता थानिर्मला देवी का निधन 1996 में हुआ था
नई दिल्लीः गोविंदा भारतीय सिनेमा के जाने- माने स्टार हैं और आज भी लोग उन्हें उतना ही पसंद करते हैं जितना कि पहले. भले ही अब वे फिल्मों में न दिखते हों लेकिन कैसे भी करके वे लाइमलाइट में रहते हैं. बहरहाल, यहां हम आपको गोविंदा की मां से बॉन्डिंग के बारे में बता रहे हैं. बॉलीवुड स्टार गोविंदा अपनी मां के बेहद करीब थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ची ची ने एक बार अपनी मृत मां से उनकी मौत के लगभग 13 साल बाद एक फिल्म के सेट पर बात की थी?
2009 की है ये घटनाबता दें कि उनकी मां निर्मला देवी उर्फ दुलारी पद्मश्री से सम्मानित गायिका और अभिनेत्री थीं. निर्मला देवी का साल 1996 में 69 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था. लेकिन ची ची ने एक बार अपनी मृत मां से उनकी मौत के 13 साल बाद भी अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान बात की थी. 2009 में ची ची मुंबई में अपनी फिल्म लाइफ पार्टनर की शूटिंग कर रहे थे. रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी में फरदीन खान, तुषार कपूर, जेनेलिया डिसूजा और प्राची देसाई भी थे. दुर्भाग्य से यह उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक नहीं है, लेकिन कथित तौर पर सेट पर जो कुछ हुआ, उसे इतिहास में याद रखा जाएगा!
लाइफ पार्टनर फिल्म की शूटिंग के सेट पर गोविंदा ने खाली कुर्सी से की बातमिड-डे के अनुसार, गोविंदा को एक बार लगा था कि उनकी दिवंगत मां लाइफ पार्टनर के सेट पर आई थीं. उन्हें शूटिंग लोकेशन पर लाने के लिए उनके भाई कीर्ति कुमार थे, जिन्हें भी लगता था कि उनकी मां उनके साथ वहीं मौजूद थीं. इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने एक बार खुलासा किया, ‘हमेशा की तरह, गोविंदा काफी देर से आए. ब्रेक के दौरान, अभिनेता एक ग्रुप के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक उनके भाई की कार उनके सामने आकर रुकी. कीर्ति कुमार बाहर निकले, पीछे की सीट का दरवाजा खोला और किसी के बाहर आने का इंतजार किया, जबकि वहां कोई नहीं था. लेकिन इस काल्पनिक व्यक्ति के बाहर निकलने के बाद, उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया. फिर उन्होंने इस व्यक्ति का हाथ पकड़ा और सेट की ओर चलने लगे. सिवाय इसके कि, हम नहीं देख पाए कि वह कौन था.’
गोविंदा को और उनके भाई को देख हैरान थे सभी लोगबस इतना ही नहीं; कथित घटना के समय सेट पर कलाकार और क्रू के सदस्य मौजूद थे. गोविंदा ने कथित तौर पर खाली कुर्सी से लगभग 2 घंटे तक बात की, लेकिन वे सीधे खड़े रहे. सूत्र ने आगे कहा, ‘उन्होंने कहा, ‘मम्मी आ गई’, फिर उठे और अपने भाई (और मां) की ओर बढ़े और नीचे झुककर उनके पैर छुए. उन्होंने अपने भाई को जाने के लिए कहा और अपनी मां के लिए एक कुर्सी खींची.’ इसके बाद गोविंदा ने अपने भाई को अपनी मां को घर ले जाने के लिए कहा, जो कथित तौर पर लाइफ पार्टनर सेट से चली गईं. क्या यह रोंगटे खड़े कर देने वाली बात नहीं है? व्यक्तिगत मोर्चे पर, दिग्गज स्टार अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से कथित तलाक को लेकर काफी चर्चा में हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 10, 2025, 06:01 IST
homeentertainment
13 साल बाद फिल्म के सेट पर 2 घंटे तक मृत मां से बात करते रहे गोविंदा