गोविंदा के पैर में लगी गोली, अपनी रिवॉल्वर साफ करते हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली. गोविंदा को उनकी ही बंदूक से पैर में गोली लग गई है. दरअसल, गोविंदा आज सुबह 4.30 बजे अपने जुहू के घर से एयरपोर्ट जा रहे थे. तभी गोविंदा के लाइसेंसी बंदूक से मिस फायर हो गया है, जिसमें गोविंदा का पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक गोविंदा खतरे के बाहर हैं. एक्टर CRITI केयर अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि इस वक्त वह आईसीयू में हैं और उनका इलाज चल रहा है. जिस वक्त ये हादसा हुआ, गोविंदा घर पर अकेले थे. वह बाहर जान की तैयारी कर रहे थे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे. तभी अचानक गलती से गोली चल गई और वो जख्मी हो गए.
पास में रहने वाले रिश्तेदार में पहुंचाया अस्पतालमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा ने पास में ही रह रहे अपने रिश्तेदारों को कॉल किया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं.
पुलिस ने कब्जे में ली बंदूकइस घटना का जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले ली है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की दुआहालांकि, अब तक इस घटना को लेकर परिवार या उनके किसी करीबी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इस घटना से गोविंदा के फैंस काफी हैरान और परेशान हैं. फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
Tags: Govinda
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 09:25 IST