उदयपुर में बड़ा हादसा: ओवरलोड पिकअप अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले के झाड़ोल नेशनल हाईवे पर बुधवार रात को बड़ा सड़क हादसा (Big road accident) हो गया. यहां नंदेश्वर के पास तेज रफ्तार ओवरलोड पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई. नाई थाना इलाके में हुये इस हादसे में 3 बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. एक दर्जन से ज्यादा नाबालिग बच्चे और अन्य लोग घायल हो गये. सूचना पर नाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय भिजवाया. कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी मृतक और घायल एक ही गांव के और आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. हादसे की सूचना पर आला अधिकारी भी मौके पर और फिर अस्पताल पहुंचे.
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हताहत हुये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. वे अपने रिश्तेदारों के साथ सगाई समारोह में शामिल होने के लिए पिकअप गाड़ी से खरपीना गांव से कालीवास गए थे. वहां से बुधवार रात को घर लौट रहे थे. उसी दौरान नंदेश्वर मंदिर से ठीक पहले सड़क पर खड़े कुछ लोगों को चपेट में लेने के बाद पिकअप अनियंत्रित हो गई. उसके बाद पिकअप करीब 20 से 30 फीट गहरी खाई में गिर गई.
पिकअप के ऊपर बैठा मासूम करीब 40 फीट दूर जाकर गिरा
बताया जा रहा है कि एक मासूम बच्चा पिकअप गाड़ी के ऊपर बैठा हुआ था. वह उछलकर करीब 40 फीट दूर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप गाड़ी को पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के रूप में नहीं लिया जाता है लेकिन इस गाड़ी में 20 से ज्यादा लोग सवार थे. पिकअप के साथ एक अन्य गाड़ी और भी थी. इस दौरान घटनास्थल से करीब 20 से 30 मीटर दूरी पर ही पुलिस की भी गाड़ी मौजूद थी. ऐसे में हादसा होने के ठीक बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.
सभी घायलों को एमबी चिकित्सालय पहुंचाया गया
पुलिस के करीब 7 से 8 जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए और आला अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही खाई में गिरे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालते हुए नई गांव के चिकित्सालय पहुंचाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और 5 से ज्यादा वाहनों में सभी घायलों को एमबी चिकित्सालय पहुंचाया गया.
एमबी चिकित्सालय में करीब 1 घंटे तक कोहराम मचा रहा
एमबी चिकित्सालय में घायलों को लाने की सूचना पहले ही प्रबंधन को दे दी गई थी. ऐसे में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर लाखन पोसवाल खुद अपनी पूरी टीम के साथ ट्रॉमा वार्ड में पहुंच गए. घायलों के हॉस्पिटल आने के साथ ही चिकित्सकों की पूरी टीम ने उन्हें तुरंत इलाज देना शुरू कर दिया. एमबी चिकित्सालय में करीब 1 घंटे तक कोहराम मचा रहा. वहां घायलों की चीखें और परिजनों का रुदन गूंजता रहा.
2 बच्चों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है
घायलों के हॉस्पिटल आने के बाद उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी मनोज कुमार घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद हॉस्पिटल पहुंचे. उदयपुर ग्रामीण के विधायक फूल सिंह मीणा और एआईसीसी के सदस्य विवेक कटारा भी हॉस्पिटल पहुंच गए. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि 2 बच्चों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है.
आपके शहर से (उदयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big accident, Crime News, Rajasthan news, Udaipur news