गोविंदा की हीरोइन, 14 साल से एक्टिंग से हैं दूर, फिर भी 2000 Cr की मालकिन हैं 90 की ये टॉप एक्ट्रेस

Last Updated:October 25, 2025, 08:15 IST
साउथ और बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने गोविंदा, सलमान खान, सुनील शेट्टी, चिरंजीवी, बालकृष्ण जैसे दिग्गजों के साथ काम किया था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल रंभा 14 साल से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन फिर भी उनके पास पैसों और शान-ओ-शौकत की कोई कमी नहीं है.

‘जुड़वा’, ‘बंधन’, ‘हिटलर’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं रंभा पिछले 14 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. उन्होंने करियर के पीक पर शादी करके इंडस्ट्री छोड़ दी थी. रंभा ने हिंदी फिल्मों के साथ ही साउथ की फिल्मों में काम किया था. वो तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

फिलहाल गोविंदा की एक्ट्रेस रंभा कनाडा में अपने परिवार और बिजनेस लाइफ का आनंद ले रही है. वो तेलुगु फिल्मों में ट्रेडिशनल, ग्लैमर रोल्स और आइटम सॉन्ग्स करने वाली हीरोइनों में से एक हैं रंभा. जब वह सिल्वर स्क्रीन पर आती थीं, तो सिनेमाघर सीटियों और तालियों से गूंजने लग जाते थे.

साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक, उन्होंने अपने ग्लैमर और एक्टिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. चिरंजीवी, रजनीकांत, सलमान खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी ये हीरोइन, शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गई. एक्ट्रेस के पति 2,000 करोड़ रुपए के साम्राज्य के मालिक हैं.

रंभा के नाम से पर्दे पर धाक जमाने वाली 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस का असली नाम विजयलक्ष्मी है. विजयवाड़ा से आई इस ब्यूटी को केरल से डेब्यू ऑफर मिला. 1992 में मलयालम म्यूजिकल ड्रामा सर्गम मूवी से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. मलयालम भाषा न जानते हुए भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को इम्प्रेस किया. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला.

इस सफलता के बाद, 1992 में राजेंद्र प्रसाद के साथ ‘आ ओक्कटी अडक्कू’ से उन्होंने तेलुगु फिल्मों में एंट्री की. यह फिल्म सुपरहिट रही. इसी फिल्म में उनका स्क्रीन नेम ‘रंभा’ फिक्स हो गया. इसके बाद टॉलीवुड में चिरंजीवी, बालकृष्ण, वेंकटेश, कृष्णा, जगपति बाबू जैसे स्टार हीरो के साथ रंभा ने काम किया.

रजनीकांत के साथ अरुणाचलम, विजय के साथ उल्लाथाई अल्लिथा जैसी तमिल ब्लॉकबस्टर हिट्स दीं. खासकर उल्लाथाई अल्लिथा फिल्म का ‘अलागिया लैला’ सॉन्ग देशभर में मशहूर हुआ. इस फिल्म को तेलुगु में ‘वीडेवडंडी बाबू’ के नाम से रीमेक किया गया.

साउथ में बिजी रहते हुए रंभा ने बॉलीवुड में एंट्री की. 1995 में मिथुन चक्रवर्ती के साथ जल्लाद मूवी की. इसके बाद अनिल कपूर, गोविंदा, सुनील शेट्टी जैसे टॉप हीरोज के साथ काम किया. रंभा के करियर में सलमान खान के साथ की गई फिल्में हाइलाइट रहीं.

डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म जुड़वा और रोमांटिक ड्रामा बंधन की सफलता से रंभा-सलमान की जोड़ी को नेशनल वाइड पॉपुलैरिटी मिली. इस तरह तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी, कन्नड़ समेत कुल आठ भाषाओं में उन्होंने सौ से अधिक फिल्में कीं. उनकी आखिरी फिल्म 2011 में आई मलयालम मूवी द फिल्म स्टार थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 25, 2025, 08:15 IST
homeentertainment
गोविंदा की हीरोइन, 14 साल से एक्टिंग से हैं दूर, फिर भी 2000 Cr की हैं मालकिन



