Entertainment
डेब्यू से पहले गोविंदा के बेटे का डांस VIDEO वायरल, शाहरुख का गाना किया रीक्रिएट

नई दिल्ली: यशवर्धन अहूजा अपने सुपरस्टार पिता गोविंदा की तरह शानदार डांसर हैं. वे अब हिंदी सिनेमा में अपने एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं. डेब्यू से पहले उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शाहरुख खान की फिल्म जवान के गाने चलेया पर अपने डांस मूव फ्लॉन्ट कर रहे हैं. लोग वीडियो पर कमेंट करके यश के डांस मूव्स और लुक की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, तुम आग हो यश. दूसरा युजर कहता है, बहुत बढ़िया यश, आपको डांस में ऋतिक रोशन और टाइगर को पीछे छोड़ना होगा.