Govt Jobs : Apply for 233 Group C posts in AIIMS Bhopal | AIIMS Bhopal में ग्रुप सी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 6 अक्टूबर से करें अप्लाई

AIIMS Bhopal recruitment 2023 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल ने ग्रुप सी के नॉन-फैकल्टी पदों के लिए रिक्तियां अधिसूचित की हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
AIIMS Bhopal recruitment 2023 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल ने ग्रुप सी के नॉन-फैकल्टी पदों के लिए रिक्तियां अधिसूचित की हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsbhopal.edu.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेकेंसी डिटेल्स इस भर्ती अभियान के जरिए स्टोर कीपर सह क्लर्क, स्टेनोग्राफर (एस), एलडीसी सहित ग्रुप सी के कुल 233 पदों को भरा जाएगा। कुल पदों में से सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 105, 59, 33, 15 और 21 पद हैं। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी 6 पद आरक्षित हैं।