Govt Jobs: युवाओं के लिए बंपर नौकरियां, 45 हजार पदों पर भर्तियां, अगले साल तक वैकेंसी

Govt Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो बंपर नौकरियां निकलने वाली हैं. राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां होने वाली हैं. विभाग की ओर से भर्तियों का कैलेंडर जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है अगले साल जून तक करीब 45 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि अब तक सहायक रेडियोग्राफर और लैब टैक्निशियन के 3 हजार एक सौ आठ और एएनएम के 4,047 पदों पर भर्तियां हो चुकी हैं.
नंवबर दिसंबर में कितनी भर्तियांस्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह बताया गया है कि इस साल नवंबर में नर्सिंग ऑफिसर के करीब 8 हजार 700 और एमओ डेन्टल-हॉस्पीटल केयर टेकर के 264 पदों पर भर्तियां होंगी. इसी तरह दिसंबर महीने में फार्मासिस्ट के 3066 और मेडिकल ऑफिसर के एक हजार 220 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
Best Student Cities: पढ़ाई के लिए ये हैं यूरोप के सबसे अच्छे शहर, कहते हैं बेस्ट स्टूडेंट सिटी, देखें लिस्ट
अगले साल कितनी नौकरियांराजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की ओर से अगले साल होने वाली भर्तियों का भी ब्यौरा दिया गया है जिसमें बताया गया है कि अगले साल वर्ष 2025 के जनवरी महीने में एएनएम के 3058, सीएचओ के 5,260 और नर्सिंग ऑफिसर के दो हजार 338 पदों पर भर्तियां होंगी. इसी तरह फरवरी-मार्च महीने में सीएचओ और एनएचएम के 10 हजार 888 पदों पर नौकरियां निकलेंगी. राजमेस कॉलेजों में 3 हजार 16 पदों पर भर्तियां होंगी. अगले साल जून महीने में आरयूएचएस में सुपर स्पेशियलिटी के 400 डॉक्टर्स की भर्तियां होनी हैं. इसके अलावा गजेडेट-नॉन गजेटेड के 6,500 पदों पर नौकरियां निकलेंगी. ऐसे में अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करने की योग्यता रखते हैं तो अभी से तैयारी कर लें.
पुलिस विभाग के ‘राजा’ ने किया लाखों का ‘खेल’, कभी कॉलेज में थे गोल्ड मेडलिस्ट
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Rajasthan news, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 12:27 IST