Govt Jobs: 7 लाख उम्मीदवारों ने क्यों छोड़ी सरकारी नौकरी की परीक्षा? कहां निकली थी ये वैकेंसी?

Govt Jobs, Rajasthan News: एक तरफ सरकारी नौकरी पाने की होड़ मची रहती है, तो दूसरी ओर आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसमें लगभग 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने एक सरकारी वैकेंसी के लिए होने वाली परीक्षा छोड़ दी. यह पूरा मामला राजस्थान का है. यहां कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुल 5934 पदों पर भर्तियां निकाली थी. इन भर्तियों के लिए कुल 17 लाख 63 हजार 897 आवेदन आए थे. जब परीक्षा की बारी आई, तो इसमें से सिर्फ 10 लाख 52 हजार 566 उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे. लगभग 7 लाख 11 हजार 331 आवेदक परीक्षा देने ही नहीं गए.
किस पद के लिए थी वैकेंसीराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर (( Animal Attendant)के पदों पर भर्तियां निकाली थी. कुल 5934 पदों के लिए एक दिसंबर से 3 दिसम्बर तक इसकी परीक्षा कराई गई. ये परीक्षाएं दो पालियों में हुई. इन पदों के लिए 17 लाख से अधिक आवेदन आने के कारण बोर्ड ने 33 जिलों में परीक्षाएं आयोजित की थी, लेकिन जब परीक्षा हुई तो पता चला कि लगभग 40 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं आए. लगभग 7 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा में कुल 59.67 फीसदी परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे.
Jobs: 67000 की सैलेरी, सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने का मौका, फटाफट कर दें अप्लाई
क्यों आए थे इतने आवेदनकहा जा रहा है कि पिछली सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वन स्टेट वन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था लागू की थी, जिसके तहत एक बार रजिस्ट्रेशन कराके कोई भी उम्मीदवार लाइफ टाइम तक परीक्षा फॉर्म भर सकता है. बताया जा रहा है कि इस नियम के कारण जो इन नौकरियों के प्रति गंभीर नहीं होते हैं. वह भी फॉर्म भर देते हैं, जिसकी वजह से सरकारी भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ जाती है. इसके लिए परीक्षा के इंतजाम करने पड़ते हैं लेकिन परीक्षार्थियों के नहीं पहुंचने पर पैसों की बर्बादी होती है.
Sambhal DM Story: राहुल गांधी को UP में एंट्री से रोकने वाले IAS अधिकारी कौन हैं?
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 11:38 IST