Potash in Karauli and copper gold reserves in Dausa | copper gold reserves: करौली में पोटाश तो दौसा में कॉपर गोल्ड के भण्डार
पोटाश ( potash ) के क्षेत्र में देश पूरी तरह से आयात पर निर्भर है, ऐसे में पोटाश खनन ( potash mining) के कंपोजिट लाइसेंस के कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए। दौसा में कॉपर व गोल्ड ( gold ) के भण्डार है, इसके खोज कार्य को गति देने की जरूरत है।
जयपुर
Updated: May 13, 2022 04:42:43 pm
पोटाश के क्षेत्र में देश पूरी तरह से आयात पर निर्भर है, ऐसे में पोटाश खनन के कंपोजिट लाइसेंस के कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए। दौसा में कॉपर व गोल्ड के भण्डार है, इसके खोज कार्य को गति देने की जरूरत है। माइंस विभाग ने हाल ही समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में खनिज खोज से लेकर खनन प्लाटों की नीलामी, वैध खनन, अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोक और राजस्व अर्जन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि अवैध खनन पर कारगर रोक लगाने के साथ ही नए खनन प्लाटों का डेलिनियेशन और उनकी नीलामी के कार्य में गति लानी होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का खनिज खोज व खनन पर जोर रहा है ऐसे में खनिज विभाग को मेजर और माइनर खनिजों के खोज व खनन कार्य में तेजी लाने के साथ ही अवैध खनन गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध समूचे प्रदेश में 15 मई से एक माह का अभियान चलाया जाएगा। इसमें पुलिस, राजस्व, वन माइंस और परिवहन विभाग का संयुक्त दल बनाया गया है।
अतिरिक्त निदेशक कोटा जोन महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि कोटा में लक्ष्य के विरुद्ध 104 प्रतिशत राजस्व अर्जित कर राजस्व अर्जन का नया रिकार्ड बनाया गया है। खान एवं भूविज्ञान विभाग की कोटा विंग द्वारा किए गए कार्यो की प्रगति, प्रधान खनिज आयरन ओर पोटाश डिपोजिट करौली, कॉपर एवं गोल्ड डिपोजिट दौसा एवं रामगढ़ क्रेटर, बांरा की विस्तार से जानकारी दी।

करौली में पोटाश तो दौसा में कॉपर गोल्ड के भण्डार
अगली खबर