DU से ग्रेजुएट, IIM से नहीं यहां से किया MBA, ग्रामीण विकास में हैं सेक्रेटरी, अब मिला ये अवार्ड
IAS Success Story: आईएएस, आईपीएस और आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बाद जिस उम्मीदवारों की रैंक जैसी होती है, उन्हें IAS, IPS और IFS के चुना जाता है. इसके बाद IAS Officer अपने कामों के आधार पर अपनी सर्विस में उलब्धियां जोड़ते जाते हैं. ऐसा ही एक 2002 बैच के आईएएस ऑफिसर डॉ0 मनीष रंजन हैं, जिन्हें प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित ई-गवर्नेंस 2024 के लिए 27वें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
झार जल योजना के क्रियान्वयन के लिए झारखंड के तत्कालीन पेयजल एवं स्वच्छता सचिव डॉ. मनीष रंजन को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डॉ. मनीष रंजन ने झार जल योजना के क्रियान्वयन से संबंधित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया.
नेतरहाट से पूरी की स्कूलिंगIAS डॉ. मनीष रंजन झारखंड कैडर के 2002 बैच के IAS ऑफिसर हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार डॉ. मनीष अभी ग्रामीण विकास (आरडी), ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) का अतिरिक्त प्रभार के सचिव हैं. वह बिहार के सारण जिले से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग झारखंड के नेतरहाट से पूरी की है. डॉ0 मनीष को नाटकों में भी काफी दिलचस्पी है. इसके अलावा कालेज लाइफ में उन्होंने कई नाटकों में परफॉर्म कर चुके हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएटडॉ. मनीष कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा बिहार से की. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में वह टॉपर भी रह चुके हैं. वह बचपन से ही मेधावी रहे हैं. मनीष रंजन हायर स्टडी के लिए दिल्ली चले आए. इसके बाद उन्होंने वर्ष 1996 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से सोशियोलॉजी और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद से MBA की पढ़ाई पूरी की. बाद में उन्होंने वर्ष 2020 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से मास्टर ऑफ पब्लिक अफेयर्स, पब्लिक पॉलिसी की डिग्री हासिल की हैं.
ये भी पढ़ें…SSC GD 2025 का नोटिफिकेशन ssc.gov.in पर जल्द, इन भाषाओं में होगी परीक्षा, ऐसे मिलेगी यह नौकरीNCERT में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 35000 मिलेगी मंथली सैलरी
Tags: IAS Officer, Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 16:29 IST