IGNOU में ग्रेजुएट्स को सीधी भर्ती का मौका! न कोई लिखित परीक्षा, न कोई झंझट, 60000 पाएं मंथली सैलरी

Last Updated:April 13, 2025, 07:50 IST
Sarkari Naukri IGNOU Recruitment 2025: इग्नू में नौकरी (Govt Jobs) की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. जो कोई भी यहां काम करने की सोच रहे हैं, वे सबसे पहले दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
IGNOU Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
IGNOU Recruitment 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में नौकरी (Sarakri Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए इग्नू ने कंस्ट्रक्शन & मेंटेनेंस डिवीज़न के लिए भर्तियां निकाली है. इनमें कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट और एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएट जैसे पद शामिल हैं. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं और आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इग्नू के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 20 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से अलग-अलग पदों पर बहाली की जा रही है. अगर आप भी IGNOU में नौकरी पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
इग्नू में भरे जाने वाले पदकंसल्टेंट (कंस्ट्रक्शन & मेंटेनेंस) – 01 पदसीनियर कंसल्टेंट – 01 पदएडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएट – 02 पद
इग्नू में नौकरी पाने की योग्यताकंसल्टेंट (कंस्ट्रक्शन & मेंटेनेंस)- उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.E./B.Tech (सिविल/इलेक्ट्रिकल) की डिग्री होनी चाहिए.सीनियर कंसल्टेंट (एडमिनिस्ट्रेटिव)- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएट (ACD)- उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट की डिग्री + अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट + MS Office प्रशासनिक या कार्यालय संचालन में कार्य अनुभव होना चाहिए.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIGNOU Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंकIGNOU Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदनसीनियर कंसल्टेंट (एडमिनिस्ट्रेटिव) और एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएट: इच्छुक उम्मीदवारों को अपना डिटेल बायोडाटा, शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाणपत्र और पूर्व रोजगार का विवरण सेल्फ अटेस्टेड कॉपियों के साथ acdadmin@ignou.ac.in पर ईमेल करना होगा.कंसल्टेंट (CMD): उम्मीदवारों को IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके, उसमें जानकारी भरकर और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपियों सहित नीचे दिए पते पर भेजना होगा.डिप्टी रजिस्ट्रार,रिक्रूटमेंट सेल, ब्लॉक-7, कमरा नं. 13,IGNOU, मैदानगढ़ी, नई दिल्ली – 110068
First Published :
April 13, 2025, 07:50 IST
homecareer
IGNOU में ग्रेजुएट्स को सीधी भर्ती का मौका! न कोई लिखित परीक्षा, न कोई झंझट