Rajasthan
Yadav community asked for share in tickets | यादव समाज ने टिकटों में मांगी हिस्सेदारी, कांग्रेस—भाजपा से 10—10 टिकट की मांग

यादव समाज की ओर से कांग्रेस व भाजपा से दस—दस टिकट देने की मांग की गई है।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। दोनों पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है। कई सीटे अब भी बाकी है। जहां उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो पाई है। ऐसे में अब यादव समाज की ओर से कांग्रेस व भाजपा से दस—दस टिकट देने की मांग की गई है। इसे लेकर अखिल भारतीयवर्षीय यादव महासभा की बैठक हुई।