Entertainment

Grammys 2022 अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए रिकी केज, तो ‘इंडिया’ को हुआ प्राउड, जानें पूरी डिटेल

भारतीय म्यूजिक कंपोजर और ग्रैमी अवॉर्ड विनर रिकी केज (Ricky Kej) और रॉक-लीजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड को उनके लेटेस्ट एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ (Divine Tides) के लिए 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है. एल्बम को लहरी म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया है.

एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ में दुनिया भर के कलाकार नजर आ रहे हैं. इसमें हमारे नैचुरल वर्ल्ड की खूबसूरती और मानव जीवन को ट्रिब्यूट दिया गया है. क्रिटिक्स ने इस एल्बम को सराहा है, जिसमें 9 गाने और 8 म्यूजिक वीडियो हैं. इन गानों को भारतीय हिमालय की सुंदरता से लेकर स्पेन के बर्फीले जंगलों तक, फिल्माया गया था.

अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस एल्बम और इससे जुड़े कलाकारों की तारीफ की है. वे ट्वीट में लिखते हैं, ‘भारत को ग्लोबल मैप पर लाए: भारत को गर्व का एहसास कराया.. रिकी केज, स्टीवर्ट कोपलैंड और लहरी म्यूजिक को एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए ग्रैमी नॉमिनेशन मिला है.’

Ricky Kej, Divine Tides, Grammys 2022, India feels proud, Divine Tides Ricky Kej, Stewart Copeland, Ricky Kej Grammys 2022, Lahari Music, डिवाइन टाइड्स, रिकी केज, ग्रैमी 2022

रिकी केज दूसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं. (Twitter@taran_adarsh)

‘विंड्स ऑफ संसार’ के लिए जीता था ग्रैमी अवॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘डिवाइन टाइड्स’ ने पहले ही दुनिया भर के इवेंट्स में कई पुरस्कार जीते हैं. यह पहली बार नहीं है जब रिकी केज को ग्रैमी के लिए नॉमिनेट किया गया हो. बता दें कि उन्होंने 2015 में एल्बम ‘विंड्स ऑफ संसार’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के आदर्शों पर बेस्ड इस एल्बम को काफी सफलता मिली थी. यह यूएस बिलबोर्ड न्यू एज एल्बम चार्ट पर नंबर 1 पर रहा था.

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं रिकी केज
रिकी केज ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले भारत के सबसे कम उम्र के शख्स हैं. इस बीच, 5 बार के ग्रैमी अवॉर्ड विनर स्टीवर्ट कोपलैंड मशहूर ब्रिटिश रॉक ग्रुप ‘द पुलिस’ के फाउंडर और ड्रमर हैं. ग्रैमी में अपने नॉमिनेशन के बारे में बात करते हुए, रिकी केज ने कहा, ‘हमारे एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए दूसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होना बड़े सम्मान की बात है. हालांकि, मेरा म्यूजिक क्रॉस-कल्चरल है, लेकिन इसकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं.’

इंडियन म्यूजिक को मिली प्रतिष्ठा
वे आगे बताते हैं, ‘मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि इंडियन म्यूजिक को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए अकादमी ने मान्यता दी है और शॉर्टलिस्ट किया है. यह नॉमिनेशन मुझे और प्रोत्साहित करता है और म्यूजिक को बढ़ावा देने के लिए, मेरे विश्वास को मजबूत करता है.’

Tags: Bollywood news, Music

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj