जयपुर में आर्मी डे की भव्य परेड! 9 से 15 जनवरी तक बदला रहेगा ट्रैफिक, यहां जानें रूट डायवर्जन

Last Updated:January 07, 2026, 19:40 IST
Jaipur Army Parade : जयपुर में 78वें आर्मी डे पर महला रोड पर भव्य परेड, हथियार प्रदर्शनी और लाइट एंड साउंड शो होंगे, जिसमें लाखों लोग, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और आम नागरिक शामिल होंगे. 15 जनवरी से पहले 9 जनवरी से आर्मी की फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू होगी. इसी को देखते हुए महला रोड पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. महला रोड, जगतपुरा स्थित एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक परेड का आयोजन होगा.
ख़बरें फटाफट
जयपुर में 9 जनवरी से शुरू होगी सेना की फुल ड्रेस रिहर्सल।
जयपुर. जयपुर में भारतीय सेना के 78वें आर्मी डे पर भव्य परेड, हथियारों की प्रदर्शनी और लाइट एंड साउंड शो जैसे भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन को लेकर जगतपुरा महला रोड, सवाई मानसिंह स्टेडियम और भवानी निकेतन कॉलेज का इलाका पूरी तरह आर्मी छावनी में तब्दील हो गया है. आर्मी डे पर जगतपुरा महला रोड पर होने वाली परेड सबसे बड़ा आकर्षण होगी, जिसमें भारतीय सेना अपने शौर्य, अनुशासन और पराक्रम का भव्य प्रदर्शन करेगी. इसे लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लगातार तैयारियां चल रही हैं.
15 जनवरी से पहले 9 जनवरी से आर्मी की फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू होगी. इसी को देखते हुए महला रोड पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. महला रोड, जगतपुरा स्थित एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक परेड का आयोजन होगा. परेड के पूर्वाभ्यास, तैयारियों और मुख्य कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 9, 11, 13 और 15 जनवरी को सुबह 5 बजे से आम दर्शकों के लिए परेड मार्ग एंट्री के लिए खुला रहेगा. इन दिनों लोग भारतीय सेना के अनुशासन, शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे.
परेड के दौरान जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्थाआर्मी डे परेड के चलते 9, 11, 13 और 15 जनवरी को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक महला रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा. महला रोड पर खुलने वाली आवासीय कॉलोनियों के गेट और छोटे संपर्क मार्ग भी बंद रहेंगे. हालांकि आम लोगों के लिए महला रोड के समानांतर मार्ग खुले रहेंगे. विधाणी चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल और अक्षय पात्र की ओर जाने वाला यातायात केन्द्रीय विहार मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा. खाटूश्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा और अक्षय पात्र की ओर जाने वाला यातायात हल्दीघाटी मार्ग और वीआईटी रोड से निकलेगा. राणा सांगा मार्ग और गोनेर मार्ग से अक्षय पात्र और महला रोड की ओर आने वाले वाहनों को क्रमशः द्वारकापुरा, गौतम बुद्ध सर्किल और डी मार्ट सर्किल से समानांतर मार्गों पर भेजा जाएगा. परेड के समय ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर विधाणी चौराहे से वाहनों को महात्मा गांधी रोड की ओर मोड़ा जाएगा.
परेड देखने आने वालों के लिए सुविधाएं और पार्किंग9 जनवरी से 15 जनवरी तक महला रोड पर फुल ड्रेस रिहर्सल और मुख्य परेड देखने आने वाले लोगों के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसमें सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, मंच व्यवस्था, स्वच्छता, विद्युत और पेयजल आपूर्ति, पार्किंग, चिकित्सा सेवाएं और आपातकालीन प्रबंधन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं शामिल हैं. परेड देखने आने वाले वाहनों के लिए हल्दीघाटी मार्ग और राणा सांगा मार्ग पर निर्धारित पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित किया जा सके.
लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान78वें आर्मी डे पर जयपुर में होने वाली इस ऐतिहासिक परेड को देखने के लिए लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इसी को ध्यान में रखते हुए महला रोड पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही हैं. दर्शकों की बैठक व्यवस्था अक्षय पात्र मंदिर के सामने निर्धारित की गई है. दर्शकों को डी मार्ट सर्किल की ओर से महावीर मार्ग और केन्द्रीय विहार मार्ग से परेड स्थल तक पहुंचना होगा. जयपुर में पहली बार आयोजित हो रही इस भव्य आर्मी डे परेड में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, जवान, विशिष्ट अतिथि और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल होंगे. परेड के दौरान महला रोड पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आएगा और यह पल जयपुर के इतिहास में लंबे समय तक यादगार रहेगा.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 07, 2026, 19:40 IST
homerajasthan
जयपुर में भव्य परेड! 9 से 15 जनवरी तक बदला रहेगा ट्रैफिक, जानें रूट डायवर्जन



