grand bhajan evening in Udaipur Kanhaiya Mittal will perform Baba Shyam flower shower Chhappan Bhog
उदयपुर. खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. लेक सिटी उदयपुर गुरुवार को बाबा श्याम के भक्ति रंग में रंगने वाले हैं. श्री श्याम परिवार उदयपुर (मेवाड़) की ओर से बीएन कॉलेज ग्राउंड, सेवाश्रम उदयपुर में शाम 7 बजे भव्य भजन संध्या “एक शाम बाबा श्याम के नाम” का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़) सहित कई अन्य कलाकार बाबा श्याम की भक्ति में सुरों का श्रृंगार करेंगे.
श्याम परिवार के अध्यक्ष यशवंत सुहालका और महामंत्री वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह आयोजन मेवाड़ की पुण्य धरा पर पहली बार किया जा रहा है, जिसमें कन्हैया मित्तल के अलावा भजन गायक गोकुल शर्मा, जगदीश वैष्णव और त्रिशा सुथार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
बाबा श्याम को लगेंगे छप्पन भोग
भजन संध्या के दौरान खाटूश्याम मंदिर, सीकर के मंत्री एवं निज मंदिर के पूजारी मानवेंद्र सिंह चौहान का पावन सानिध्य मिलेगा. बाबा श्याम का शीश और दरबार जयपुर से मंगवाया गया है जबकि फूल कोलकाता से आएंगे. भव्य दरबार की सजावट पिछले तीन दिनों से जयपुर से आए कलाकार कर रहे हैं. इस अवसर पर पुष्प और इत्र की बारिश मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा. वहीं बाबा श्याम को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा. इस आयोजन में 5 क्विंटल छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा
20 हजार लोगों की बैठन की हो रही है व्यवस्था
खाटूश्याम परिवार के सदस्य राजेश सुहालका ने बताया कि प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की प्रस्तुति बेहद खास रहने वाली है. करीब 3 घंटों से भी अधिक समय तक वह अपनी खास प्रस्तुतियां देंगे. कन्हैया मित्तल अपने खास खाटू श्याम भजनों के लिए काफी ज्यादा फ़ेमस है. वहीं मंडल के सदस्य राकेश सुहालका ने बताया कि कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बीएन कॉलेज ग्राउंड में भूमि पूजन किया गया है. साथ ही, तीन स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी. करीब 15 से 20 हज़ार लोगों के बैठने के लिए खास व्यवस्था बनाई गई है.
Tags: Khatu Shyam, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 19:44 IST