रामबाग पैलेस जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के लिए भव्य रात्रिभोज

जयपुर. दो देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों के बेहद महत्वपूर्ण अवसर पर जयपुर का गौरव, रामबाग पैलेस, ने 23 अप्रैल को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस, उनके परिवार के सदस्यों और व्हाइट हाउस के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की. इस मौके पर उनके डिनर के लिए खाने-पीने के खास इंतजाम किए गए थे साथ ही अनोखे बर्तनों ने डाइनिंग टेबल की सुंदरता बढ़ा दी.
इस मौके पर महल के बेहद आलीशान 18वीं सदी के बॉलरूम, सुवर्णा महल में इस रात्रिभोज का आयोजन किया गया. इस दौरान कस्टम-डिजाइन के साथ तैयार किए गए सोने की परत चढ़े डिनर सेट, टेबलवेयर, चम्मच व छुरी-कांटा और परोसने के बर्तन और ट्रॉली इस रात्रिभोज के मुख्य आकर्षण रहे, जिसमें पारंपरिक राजस्थानी कला और आज के जमाने की शान-ओ-शौकत का बड़ा ही खूबसूरत तालमेल दिखाई दिया. ये खास बर्तन IRIS जयपुर के द्वारा तैयार किए गए थे.
मेजबानी के लिए खास इतंजामहर अतिथि को यादगार निशानी के तौर पर सोने की एक नैपकिन रिंग भेंट की गई, जिस पर एक तरफ उनका नाम और दूसरी तरफ रामबाग पैलेस जयपुर लिखा हुआ था. रामबाग के बेहतरीन शेफ द्वारा तैयार किए गए जायकेदार व्यंजन भारत में स्वादिष्ट व्यंजनों की परंपरा को प्रस्तुत किया, जिन्हें विशेष रूप से तैयार किए गए डिनर सेट, स्नैक स्टैंड, हॉलोवेयर और बारवेयर में परोसा गया.
IRIS के धातु कारीगरों द्वारा तैयार किए गए, और आईने की तरह चमकाने वाले सुनहरे पाइपों से सजाए गए रेड कार्पेट वॉकवे की जगमगाहट इस आयोजन के शुभारंभ में चार चांद लगा दिया और शाही शाम के लिए माहौल को बेहद शानदार बना दिया. जयपुर की कारीगरी परंपराओं में दृश्यों के जरिए कहानी बयां करने की कला रची-बसी है, और इसी के अनुरूप तैयार किए गए बीते दौर की याद दिलाने वाली पीतल की स्वागत ट्रॉलियां, कटोरों के साथ कमल के फूल के डिजाइन वाली ट्रे और माला स्टैंड अतिथियों के अनुभव को और भी शानदार बनाया.
शिल्प कला की विरासत बड़ा रहे आगेइस मौके पर IRIS जयपुर के सह-संस्थापक, राजीव पबूवाल ने कहा, “यह साझेदारी अव्वल दर्जे की भारतीय कारीगरी की मिसाल है. कटलरी से लेकर वेलकम ट्रे तक, हर छोटी बात में सटीकता, विरासत और भारतीय मेहमाननवाजी की भावना साफ तौर पर दिखाई देती है.
रामबाग के साथ आइरिस का नाता दशकों पुराना है, जिसकी कृतियां इस महल के सबसे आलीशान सुइट्स और डाइनिंग हॉल की शोभा बढ़ाती है. रामबाग पैलेस के जनरल मैनेजर, अशोक राठौर और राजीव पाबूवाल उन्होंने साथ मिलकर इस नवीनतम प्रदर्शनी की कमान संभाली है, जिसने दुनिया भर के समझदार आगंतुकों के लिए पारंपरिक शिल्प कला में नई जान डालने की विरासत को आगे बढ़ना जारी रखा है. रामबाग पैलेस ने IRIS जयपुर के साथ मिलकर 23 अप्रैल को जेडी वेंस और 20 अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधियों के सम्मान में भव्य रात्रिभोज के आयोजन की तैयारी की थी.