Religion
Grand Kalash Shobha Yatra started with musical instruments, inauguration of seven day Shrimad Bhagwat Katha | गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश शोभा यात्रा, सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ…

मरुधरा नगर विकास समिति की उषा शर्मा एवं मंजू सिंघवी ने बताया कि सुबह 10 बजे हीरा नगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से कथा स्थल श्री राम कृष्ण मंदिर तक महिलाएं केसरिया एवं पीले रंग की साड़ियां पहनाकर उत्साह एवं उमंग के साथ कलशयात्रा में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर महिलाएं बैंड बाजे की मधुर धुनों के ऊपर मंगल गीत गाते हुए भक्ति भाव नृत्य करते हुए कथा स्थल पहुंची, जहां समाज सेवियों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इसके बाद कथा वाचक कथा महात्म्य के बारे जानकारी दी गई।
कि श्रीमद् भागवत परम सत्य की अनुभूति एवं कालभय से मुक्त कराने वाला ग्रंथ है। उनका कहना था कि श्रीमद् भागवत प्राणी की सतकामनाओं को पूर्ण करते हुए मृत्यु को मंगलमय बनाने मे विशुद्ध प्रेम शास्त्र का काम करता है। यह ग्रंथ नर को नारायण से जोड़ने में एक सेतु की तरह काम करता है।