राजस्थान में बनी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘सागवान’ का भव्य पोस्टर लॉन्च, अंधविश्वास पर सीधा वार!

Last Updated:October 18, 2025, 19:03 IST
Udaipur News Hinid : दक्षिणी राजस्थान की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘सागवान’ का भव्य पोस्टर लॉन्च हुआ. फिल्म अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की काली सच्चाई को उजागर करती है. खास बात यह है कि इसके हीरो असली सीआई हिमांशु सिंह हैं, जिन्होंने उसी केस की जांच की थी जिस पर फिल्म बनी है. पूरी फिल्म राजस्थान में शूट की गई है.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर : राजस्थान में बनी फिल्म ‘सागवान’ का भव्य पोस्टर हाल ही में लॉन्च किया गया. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और दक्षिणी राजस्थान के जंगलों में फैले अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र जैसी कुरीतियों को दिखाती है. पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और देश के 22 राज्यों के पर्यटन मंत्री मौजूद रहे. इस मौके पर नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने कहा कि ऐसी फिल्में क्षेत्रीय सिनेमा को नई पहचान दिलाती हैं. रियल लाइफ सीआई, रील लाइफ हीरो बने हिमांशु सिंह.
इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसके हीरो उदयपुर के सर्किल इंस्पेक्टर (CI) हिमांशु सिंह राजावत हैं. उन्होंने न सिर्फ फिल्म में एक्टिंग की है, बल्कि इसकी कहानी, संवाद और निर्देशन भी खुद किया है. खास बात यह है कि जिस केस पर यह फिल्म बनी है, उसकी जांच वास्तव में हिमांशु सिंह ने खुद की थी और उसी अपराधी को पकड़ा भी था. यही वजह है कि फिल्म में हर सीन बहुत असली और असरदार नजर आता है.
अंधविश्वास पर वारअंधविश्वास पर चोट करती कहानी ‘सागवान’ की कहानी दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी इलाकों में फैले अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की काली सच्चाई को दिखाती है. इसमें दिखाया गया है कि एक तांत्रिक के कहने पर एक व्यक्ति सिद्धि पाने के लिए नाबालिग बच्चियों की हत्या कर देता है. पुलिस इस भयानक केस की गुत्थी कैसे सुलझाती है, यही फिल्म की असली कहानी है. फिल्म में हिमांशु सिंह के साथ बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सयाजी शिंदे, एहसान खान, मिलिंद गुणाजी और रश्मि मिश्रा भी नजर आएंगे. पूरी तरह राजस्थान में फिल्माई गई फिल्म.
राजस्थान की सच्ची फिल्मनिर्माता प्रकाश मेनारिया, अर्जुन पालीवाल और नितीन श्रीमाली ने बताया कि यह राजस्थान की पहली ऐसी फिल्म है जो पूरी तरह राजस्थान में ही शूट की गई है. शूटिंग धरियावद के सागवान के जंगलों और आसपास के इलाकों में की गई, जहां राजस्थान पुलिस, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया. कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े भूपेंद्र सिंह दलावत, जगन्नाथ सिंह राव (दिनेश सिंह मेड़ता) और किशन सिंह निकोर भी मौजूद थे. फिल्म ‘सागवान’ न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर है, बल्कि यह समाज में फैले अंधविश्वास पर गहरी चोट करती है. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म राजस्थानी सिनेमा के लिए एक नया मुकाम साबित होगी और दर्शकों को एक मजबूत सामाजिक संदेश देगी.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 18, 2025, 19:03 IST
homerajasthan
राजस्थान में बनी फिल्म ‘सागवान’ का पोस्टर लॉन्च, अंधविश्वास पर सीधा वार