Rajasthan
कोटा में भव्य शादी! रिवर फ्रंट पर शहनाई की गूंज, IAS-IPS बंधे सात फेरों में

Kota VIP Wedding: कोटा में एक भव्य VIP विवाह आयोजित हुआ जिसमें एक IAS और IPS अधिकारी ने परिणय सूत्र में बंधकर चर्चा बटोरी. शादी कोटा रिवर फ्रंट पर हुई, जहां ग्रामीण SP सुजीत शंकर गुड़ सवार होकर पहुंचे, जो समारोह का सबसे आकर्षक पहलू रहा. शादी में कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए और पूरा आयोजन बेहद शालीन और यादगार रहा.



